सार
महाराष्ट्र में विपक्षी खेमा अपने विधायकों को संजोने में लगा हुआ है। इसी क्रम में सोमवार तड़के लगभग 5 बजे राकांपा के दिग्गज नेता छगन भुजबल अपने विधायकों से मिलने होटल हयात पहुंचे।
मुंबई. महाराष्ट्र की सियासत में पिछले 3 दिनों में हुए एक के बाद एक हैरान करने वाले जोड़-तोड़ ने कई ट्विस्ट दिए हैं। बीजेपी जहां सरकार बनाने के बाद बहुमत हासिल करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है तो विपक्षी खेमा अपने विधायकों को संजोने में लगा हुआ है। इसी क्रम में सोमवार तड़के लगभग 5 बजे राकांपा के दिग्गज नेता छगन भुजबल अपने विधायकों से मिलने होटल हयात पहुंचे।
शरद पवार का खुलासा
महाराष्ट्र की सियासत में आए भूचाल पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने पहली बार खुलासा करते हुए कहा कि हमने शिवसेना से ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद की मांग की थी, लेकिन इस मसले पर मतभेद था। कोई सहमति नहीं बन पाई थी।
एक दो विधायक नहीं है साथ
छगन ने कहा- मैं यहां अपने विधायकों से मिलने आया हूं। हमारे एक या दो विधायक ही यहां नहीं हैं। बाकी हमारी पूरी संख्या है। बता दें कि महराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने शरद पवार की पार्टी से विधायक टूटने की संभावना जताई जा रही है। इसी वजह से पार्टी ने अपने सभी विधायकों को एक ही होटल में ठहराया है।
अजित पवार बीजेपी के साथ
दरअसल, शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने सभी को हैरान करते हुए शनिवार को बीजेपी को समर्थन दिया था और उपमुख्यमंत्री की सपथ भी ले ली थी। जबकि उससे एक दिन पहले तक एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के लिए गठजोड़ पर बातें चल रही थीं।