सार
महाराष्ट में एक बेटी अपनी मां के अंतिम संस्कार के बाद 10वीं की परीक्षा देने पहुंची। बच्ची की इस हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है।
पुणे. महाराष्ट में एक बेटी अपनी मां के अंतिम संस्कार के बाद 10वीं की परीक्षा देने पहुंची। बच्ची की इस हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है।
मां का अंतिम संस्कर करते ही परीक्षा देने पहंच गई बेटी
दरअसल, यह मामला पुणे की आंबेगांव तहसील का है। जहां सोमवार के दिन सविता गवंडी नाम की महिला का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कर मंगलवार सुबह किया गया। इसके कुछ देर बाद ही मृतका की बेटी ज्ञानेश्वरी अपनी 10वीं की परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंची।
मरने से पहले मां से किया था वादा
ज्ञानेश्वरी के स्कूल पहुंचने को लेकर टीचर के साथ-साथ लोगों ने काफी सराहना की। लड़की ने बताया, वह क्लास में टॉप करेगी। क्योंकि मां का सपना था कि मैं कक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाऊं। मैंने मां को वचन दिया था कि आपका सपना जरूर पूरा करूंगी। परिजनों ने बताया- हमारी बेटी पढ़ने में होशिहार है। उसने मां को मरने से पहले वादा दिया था कि वह बड़ी होकर आईएएस बनेगी।
...................................................................................................