सार
महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है, किसी भी समय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी जा सकती है। इसी बीच बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। शिवसेना विधायक नितिन देशमुख सूरत के होटल से भागकर नागपुर पहुंच गए हैं।
मुंबई. महाराष्ट्र की सियासत में घमासान जारी है, उद्धव ठाकरे पर सत्ता का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि शिवसेना के ही सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे (eknath shinde) बागी जो हो गए हैं। वह अपने साथ पार्टी के 40 विधायकों को गुजरात से लेकर असम चले गए हैं। अब कयास लगने हैं कि किसी समय ठाकरे से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छिन सकती है। इसी उठापटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। शिवसेना विधायक नितिन देशमुख सूरत के होटल से भागकर नागपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं।
'मुझे 20 से 25 लोगों ने जबरन इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया'
दरअसल, बुधवार सुबह सूरत से नागपुर पहुंचने के बाद विधायक नितिन देशमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा-पहले तो मुझे जबरन अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद वहां पर 20 से 25 लोगों ने इंजेक्शन लगाए। जिसके बाद मैं बेहोश हो गया, उस इंजेक्शन में क्या था, मुझे कुछ भी जानकारी नहीं। यह सब उन्होंने बेहोशी के लिए किया था।
'मैं उद्धव का शिवसैनिक था और वही रहूंगा'
नितिन देशमुख ने कहा-मुझे बस इतना पता है कि उन्होंने इस मकसद से बेसुध किया ताकि मुझे कुछ पता ना चलें। लेकिन मैं कह देना चाहाता हूं कि मैं पक्का शिवसैनिक हूं और उद्धव ठाकरे का शिवसैनिक था और हमेशा रहूंगा। हर समय उनका साथ देता रहूंगा। शिवसेना ही मेरी असली पार्टी है। बता दें कि देशमुख अकोला से शिवसेना विधायक हैं।
एक दिन पहले ही देशमुख की पत्नी ने बताया था जान को खतरा
बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि देशमुख ने पति के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रांजलि ने अकोला जिले के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में शिकायत करते हुए कहा था कि उनके पति और शिंदे के बीच नोकझोंक चल रही थी, जिसके बाद से ही मेरे पति नितिन सोमवार रात से लापता हैं। उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। रात से फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस से विनती है कि उनका जल्द पता लगाए। साथ ही विधायक पति की जान को खतरा भी बताया था।