भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि इसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खड़से का नाम नहीं है। कहा जा रहा है कि एकनाथ खड़से नाराज हैं और उन्होंने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है। 

मुंबई. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि इसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खड़से का नाम नहीं है। कहा जा रहा है कि एकनाथ खड़से नाराज हैं और उन्होंने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है। 

लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक खड़से ने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्या वो उनका साथ देंगे? सूची में नाम नहीं आने के बावजूद खड़से ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर बगावती तेवर का संकेत दे दिया है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कही और नामांकन भी भरा।

Scroll to load tweet…

एकनाथ खड़से ने मंगलवार को भारी शक्ति प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कहा जा रहा है कि अगर उनका नाम दूसरी सूची में आ जाता है तो वो पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में नाम नहीं आया मगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी सूची में एकनाथ का नाम शामिल होने की संभावना है। वैसे महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में एकनाथ ने पार्टी के लिए काफी काम किया है।

पहली सूची में एकनाथ को नजरंदाज करने की वजह से कुछ कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी की बात सामने आ रही है। बताते चलें कि पहली सूची में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल नहीं हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में काफी चर्चाएं हैं। विधानसभा चुनाव में एकनाथ का क्या रुख होगा, 4 अक्टूबर तक ये बात साफ हो जाएगी।