सार

MMRTA ने मुंबई एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली टैक्सी का किराया बढ़ा दिया है। अब इंटरनेशनल टर्मिनल से कम से कम 140 और डोमेस्टिक टर्मिनल से कम से कम 93 रुपए किराया लगेगा।
 

मुंबई। मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) ने मुंबई में चलने वाले टैक्सी का किराया बढ़ा दिया है। मुंबई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल और डोमेस्टिक टर्मिनलों से चलाई जा रही प्रीपेड ब्लैक और यलो टैक्सियों का किराया बढ़ाया गया है। शुक्रवार को MMRTA के अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी।

इंटरनेशनल टर्मिनल से 6 किलोमीटर दूर तक जाने के लिए अब 140 रुपए देना होगा। डोमेस्टिक टर्मिनल से 4 किलोमीटर या इससे कम दूरी तक जाने के लिए 93 रुपए देने होंगे। अधिकारी ने बताया कि एमएमआरटीए ने अपनी हालिया बैठक में ब्लैक और यलो टैक्सियों और ऑटो के किराए में वृद्धि को मंजूरी दी। पहले कम से कम किराया इंटरनेशनल टर्मिनल से 127 रुपए और डोमेस्टिक टर्मिनल से 85 रुपए था। प्रीपेड टैक्सी किराए में 12 km तक 25 प्रतिशत और 4 km तक 20 प्रतिशत की प्रोत्साहन राशि शामिल है।

यह भी पढ़ें- कारोबारी का मोबाइल हुआ हैक, मैसेज देखकर उसके उड़े होश, दर्ज की शिकायत, ऐसे जाने फोन हैक होने के बारे में...

वन स्टेज कैरिज परमिट को मिली मंजूरी
एमएमआरटीए ने 2 हजार बसों के लिए वन स्टेज कैरिज परमिट को मंजूरी दी है। इससे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) को अधिक बसें ऑपरेट करने और बेहतर सेवाएं देने में मदद मिलेगी। अथॉरिटी ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन में 92 नए टैक्सी और ऑटोरिक्शा स्टैंड को स्वीकृति दी है। इसमें 73 ऑटोरिक्शा स्टैंड, 9 टैक्सी स्टैंड, 7 शेयर ऑटोरिक्शा स्टैंड और तीन शेयर टैक्सी स्टैंड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- मुंबई के आसमान में 13 नवंबर से नहीं उड़ेंगे ड्रोन और निजी हेलिकॉप्टर, इस वजह से पुलिस ने लगाया प्रतिबंध