सार
ट्रैफिक नियमों के बारे में बात रखते हुए देश के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-कि मुझे भी बांद्रा वर्ली सी लिंक पर ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना देना पड़ा है।
मुंबई. मोटर व्हीकल एक्ट में बदलावों के बाद पुलिस हर शहर में धड़ाधड़ चालान काट रही है। फिर चाहे आम आदमी हो या कोई VIP किसी ने भी अगर यातायात नियमों का उल्लंघन किया समझो उसको जुर्माना भरना ही पड़ेगा। एक कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक नियमों के बारे में बात रखते हुए देश के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-कि मुझे भी बांद्रा वर्ली सी लिंक पर ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना देना पड़ा है।
गडकरी के घर भेजा था जुर्माना
बता दें कि गडकरी सोमवार को मुंबई में सरकार के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा- मुझे मेरे घर पर चालान मिला था और मैंने इसका जुर्माना भई भरा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोटर वाहन संशोधन अधिनियम पारित करना हमारी सरकार की एक बड़ी कामयाबी है। भारी जुर्माने से पारदर्शिता आएगी और इससे भ्रष्टाचार भी नही होगा। आज लोग डर की वजह से यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं। साथ कई लोग इसको सकारात्मक रूप से देख रहे हैं। गडकरी ने कहा- देश में तेजी से हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए सड़क इंजिनियरिंग और ऑटो इंजिनियरिंग भी जिम्मेदार है।
गडकरी ने कहा-अभी तो आपने ट्रेलर देखा है, फिल्म 5 साल में आ जाएगी
गडकरी मुंबई में मोदी सरकार के100 दिनों में किए बड़े कामों और फैसलों के बारे में बारे में मीडिया से बात कर रहे थे। गड़करी ने कहा हमारी सरकार की सबसे बड़ी और पहली कामयाबी है जम्मू-कशमीर से धारा 370 को हटाना। साथ ही उन्होंने कहा हमारी दूसरी सबसे बड़ी सफलता है तीन तलाक बिल को पास कराना। वह बोले- अभी तो आपने हमारी सरकार के सिर्फ 100 दिन के कामकाज का ट्रेलर देखा है। अभी पूरी 5 साल की फिल्म आएगी।