सार
रेलवे बार-बार लोगों को अलर्ट करता है कि पटरियां पार न करें। लटककर यात्रा न करें। यह खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन थोड़ा-सा समय बचाने लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। ऐसे नासमझ लोगों को सही लाइन पर लाने रेलवे ने एक मजेदार आइडिया निकाला है। रेलवे ने उतारा यमराज...
मुंबई. ये तस्वीरें मुंबई में पश्चिम रेलवे के एक स्टेशन की हैं। यहां RPF और रेलवे ने एक अनूठी मुहिम चलाई है। गलत तरीके से पटरी पार करने और लटक कर यात्रा करने वालों को जागरूक करने 'यमराज' के कैरेक्टर के रूप में एक कलाकार को स्टेशन पर उतारा है। यह यमराज यात्रियों पर नजर रखता है। जैसे ही कोई यात्री नियम तोड़कर पटरी पार करने की कोशिश करता है या लटक कर ट्रेन में यात्रा करता है, तो यमराज उसके सामने प्रकट हो जाते हैं। इसके बाद यमराज उस यात्री को अपने कंधे पर लादकर वापस प्लेटफॉर्म पर लाते हैं। यहां RPF और रेलवे स्टाफ उस यात्री को समझाइश देते हैं।
रेलवे ने अपने ट्वीटर पर ये फोटो शेयर किए हैं। रेलवे का कहना है कि गलत तरीके से ट्रैक पार करना और लटककर यात्रा करना जोखिमपूर्ण हो सकता है। यानी आपके सामने कभी भी यमराज प्रकट हो सकते हैं। ऐसे ही यात्रियों को सीख देने यह यमराज यानी कलाकार उतारा गया है।