सार
संजय राउत ने ये भी कहा कि भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है, लेकिन उसे कामयाबी को पचाना सीखना चाहिए। यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तीन गुना सीटें बढ़ी हैं।
मुंबई। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी का नाम लिए बिना कहा कि इनको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। राउत का कहना था कि बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई हैं। बीजेपी की जीत में मायावती और औवेसी का योगदान है, इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं। राउत ने पंजाब में भाजपा को जबरदस्त निराशा हाथ लगने पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि चिंता का विषय ये है कि पंजाब में बीजेपी जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है। पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने वहां जमकर प्रचार किया फिर भी बीजेपी क्यों हार गई?
यह भी पढ़ें- Maharashtra Budget 2022 : उद्धव सरकार का तीसरा बजट आज, जानिए किस-किस सेक्टर को मिल सकता है बूस्टर डोज
हमें दुखी होने का कोई कारण नहीं
राउत ने ये भी कहा कि भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है, लेकिन उसे कामयाबी को पचाना सीखना चाहिए। यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तीन गुना सीटें बढ़ी हैं। सपा 42 से 125 पर पहुंची है। मायावती और ओवैसी ने भाजपा की जीत में योगदान दिया है। भाजपा ने चार में जीत हासिल की, इससे हमें दुख हो, ऐसा कोई कारण नहीं है। हम उनकी खुशी में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- कौन है महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे का करीबी राहुल कनाल , जिसके 12 ठिकानों पर एक साथ पड़ी रेड
हमारे पास नोट कम थे, इसलिए नोटा से कम वोट मिले
राउत ने सवाल किया कि उत्तराखंड के सीएम क्यों हारे? गोवा में दो डिप्टी सीएम क्यों हारे? यूपी, उत्तराखंड और गोवा पहले से भाजपा के थे, यह सही है, लेकिन भाजपा यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की हार की तुलना में पंजाब में भाजपा की हार ज्यादा बड़ी है। राउत से पूछा गया कि गोवा, यूपी और मणिपुर चुनाव में शिवसेना का लचर प्रदर्शन क्यों रहा? इस पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को ‘नोटा' से भी कम वोट इसलिए मिले, क्योंकि उसके पास ‘नोट' कम थे।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को तीसरी बार न्यायिक हिरासत में भेजा गया, 13 दिन पहले गिरफ्तारी हुई थी
यूपी में महाराष्ट्र की शान बढ़ाई, सपा का सूपड़ा साफ
इससे पहले यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की जीत के बाद महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिखे। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और गोवा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा- "हमारे जो कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश गए थे, उनका भी अभिनंदन चाहता हूं। आप ने यूपी में महाराष्ट्र की शान बढ़ाई और सपा का सूपड़ा साफ कर दिया।’