सार
पुणे की पाषाण झील के किनारे मंगलवार सुबह दो जुड़वां बच्चे लावारिश हालत में पड़े मिले। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों के जरिये इनके मां-बाप का पता चलाने की कोशिश कर रही है।
पुणे. यहां की पाषाण झील के किनारे मंगलवार सुबह जुड़वां बच्चे लड़की-लड़का लावारिश में पड़े मिले। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर इन पर पड़ी, तब पुलिस को सूचित किया गया। माना जा रहा है कि इन्हें जानबूझकर ऐसी जगह छोड़ा गया, ताकि लोगों की नजर उन पड़े और वे सुरक्षित रहें। यानी उन्हें मारने के मकसद से नहीं छोड़ा गया था। बच्चों को कंबल में लपेटकर छोड़ा गया था, ताकि वे ठंड से बच सकें। हालांकि भूख के कारण वे जोर-जोर से रोये जा रहे थे। बच्चों को पाषाण के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है, जिससे इनके मां-बाप का पता चल सके। यह भी पता चल सके कि ऐसी क्या मजबूरी थी, जिससे बच्चों को छोड़ना पड़ा। बच्चे जिस कंबल में लिपटे थे और जैसे कपड़े पहने थे, उससे पुलिस को अंदाजा हुआ है कि ये किसी अच्छी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल बच्चे स्वस्थ्य हैं।
यह भी पढ़ें
तीन बेटों के बाद कपल को उम्मीद थी कि चौथी बार बेटी होगी, लेकिन फिर जन्मा बेटा, तो निष्ठुर बने मां-बाप