सार

कोलाबा से बीजेपी के विधायक राहुल नार्वेकर विधानसभा अध्यक्ष बन गए हैं। रविवार 3 जुलाई को वोटिंग हुई, जिसमें राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 और विपक्ष में 107 वोट पड़े। इस बीच, विधानसभा में जय-जय श्रीराम, वंदे मातरम और जय भवानी के नारों के बीच उन्हें स्पीकर चुन लिया गया।

Rahul Narwekar: 45 साल के युवा विधायक राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बन गए हैं। बीजेपी और शिंदे गुट ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए अपनी तरफ से युवा विधायक राहुल नार्वेकर को नामित किया था। वहीं महा विकास अघाड़ी ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी का नाम आगे बढ़ाया था। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए रविवार 3 जुलाई को वोटिंग हुई, जिसके बाद राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 और विपक्ष में 107 वोट पड़े। जय-जय श्रीराम, वंदे मातरम और जय भवानी के नारों के बीच उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। बता दें कि विधानसभा में 287 विधायक हैं और जीत के लिए 144 का आंकड़ा जरूरी है। 

कौन हैं राहुल नार्वेकर?
45 साल के राहुल नार्वेकर पेशे से वकील हैं। बीजेपी में आने से पहले वो शिवसेना और एनसीपी से भी जुड़े रहे हैं। उन्होंने अक्टूबर, 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ज्वॉइन की थी। उन्होंने साउथ मुंबई की कोलाबा सीट से चुनाव लड़ा और जीते। राहुल नार्वेकर के पिता सुरेश नार्वेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में पार्षद रह चुके हैं। वहीं राहुल नार्वेकर विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष  और NCP के सीनियर लीडर रामराजे निंबालकर के दामाद भी हैं।

15 साल तक शिवसेना में रहे नार्वेकर : 
बता दें कि राहुल नार्वेकर 15 साल तक शिवसेना में रहे हैं। 2014 में वो राज्य विधान परिषद का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन शिवसेना ने इससे मना कर दिया। बाद में उन्होंने नाराज होकर शिवसेना छोड़ दी और एनसीपी का दामन थाम लिया। 2014 के लोकसभा चुनाव में नार्वेकर ने एनसीपी के टिकट पर मावल सीट से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। बाद में 2019 में वो बीजेपी में शामिल हो गए और कोलाबा सीट पर कांग्रेस के अशोक जगताप को हराकर विधायक बने। 

ये भी देखें : 

पहले शक्ति परीक्षण में शिंदे सरकार को मिली कामयाबी, विधानसभा अध्यक्ष चुने गए भाजपा के राहुल नार्वेकर

संजय राउत ने बताया बीजेपी ने क्यों एकनाथ शिंदे को बनाया महाराष्ट्र का CM, शिवसेना की ताकत से जुड़ी है बात