सार
G20 अध्यक्ष के तौर पर भारत के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर विभिन्न कार्यकारी समूहों की मीटिंग में क्या हुआ और किन विषयों पर चर्चा की गई? इसकी जानकारी दे रहे हैं गिरीश लिंगन्ना।
G20 President India. G20 अध्यक्ष के तौर पर भारत के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान भारत ने कई कूटनीतिक प्रयास किए हैं। भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान विभिन्न कार्यकारी समूहों ने मीटिंग की जिसमें पॉलिसी मेकर्स से लेकर विशेषज्ञ, पूरी दुनिया के स्टेक होल्डर्स ने हिस्सा लिया और G20 समिट के लिए ग्लोबल इश्यू और एजेंडा तय करने का काम किया गया।
1 दिसंबर 2022- भारत बना G20 का प्रेसीडेंट
1 दिसंबर 2022 को भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाली, जो कि इंटरनेशनल इकॉनमिक कूपरेशन का प्रीमियर फोरम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 प्रेसीडेंट के तौर पर भारत के विजन को दुनिया के सामने रखा। इसमें जन भागीदारी एक्टिविटी के माध्यम से आम लोगों की सहभागिता पर फोकस किया गया। कई इंवेंट्स की योजना बनाई गई जिसमें यूनिवर्सिटी कनेक्ट इवेंट, स्कूलों में स्पेशल G20 सेशंस और महत्वपूर्ण मौकों पर सेल्फी कैंपेन का आयोजन प्रमुख रहा। भारत ने 50 शहरों में 32 वर्कस्ट्रीम्स के साथ 200 मीटिंग्स की हैं। इसमें 'वसुधैव कुटुंबकम' और 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य' की थीम को प्रेरित करने का काम किया गया।
4-7 दिसंबर 2022- फर्स्ट शेरपा मीटिंग
कुंभलगढ़ किले और रणकपुर मंदिर परिसर में तीन दिवसीय पहली शेरपा मीटिंग का आयोजन 4 से 7 दिसंबर के बीच किया गया जिसमें जी20 सदस्यों, 9 अतिथि देशों और 14 इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशंस ने हिस्सा लिया। इस दौरान यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कुंभलगढ़ किले को देखकर डेलीगेट्स ने आश्चर्य व्यक्त किया। साथ ही 15वीं सदी में बना रणकपुर मंदिर भी आकर्षण के केंद्र में रहा।
13 दिसंबर 2022- फर्स्ट डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग
13 दिसंबर 2022 को मुंबई में पहली डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप की मीटिंग की गई। इस मीटिंग के दौरान विकास के लिए योजना, मेनस्ट्रीम लाइफस्टाइल फॉर इंवायरमेंट ग्लोबली और महिलाओं के विकास, डिजिटल ट्रांसफार्मेशन, ग्रीन ट्रांजिट जैसे महत्वपूर्म मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इन योजनाओं के आड़े आने वाली वित्तीय समस्याओं को भी एड्रेस किया गया।
13-14 दिसंबर 2022- फर्स्ट फाइनांस एंड सेंट्रल बैंक डेप्यूटीज मीटिंग
13-14 दिसंबर 2022 को भारत ने पहले जी20 फाइनांस एंड सेंट्रल बैंक डेप्यूटीज की मीटिंग बेंगलुरू में आयोजित की। इस बैठक में 160 फॉरेन डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। इसमें जी20 सदस्य देश, आमंत्रित देश और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशंस ने भी शिरकत की।
20 दिसंबर 2022- फर्स्ट ज्वाइंट फाइनांस एंड हेल्थ टास्क फोर्स मीटिंग
20 दिसंबर 2022 को पहली ज्वाइंट फाइनांस एंड हेल्थ टास्क फोर्स मीटिंग वर्चुअली आयोजित की गई। इसमें जी20 देशों के रिप्रेजेंटेटिव, आमंत्रित देश और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशंस ने हिस्सा लिया। इसमें ग्लोबल हेल्थ आर्किटेक्टर फॉर पैनडेमिक प्रीवेंशन, प्रीपरेशन और रिस्पांस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की गई।
10-11 जनवरी 2023- फर्स्ट ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनांसियल इन्क्लूजन मीटिंग
9 से 11 जवनरी 2023 तक कोलकाता में फर्स्ट जी20 ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनांसियल इन्क्लूजन मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें जीपीएफआई (ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनेंशियल इंक्लूजन) मेंबर देश, आमंत्रित देशों और इंटरनेशनल संस्थानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान दो दिवसीय मीटिंग में फाइनांसियल इन्क्लूज एजेंडा पर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एडवासिंग इन्क्लूज एंड प्रोडक्टिविटी गेंस विषय पर व्यापक चर्चा की गई।
16-17 जनवरी 2023- फर्स्ट इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप मीटिंग
16-17 जनवरी को जी20 की फर्स्ट इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन पुणे में किया गया। इसमें 18 सदस्य देशों के 64 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। मीटिंग के दौरान 2023 के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर बात हुई। साथ ही फाइनांसियल सिटीज ऑफ टुमारो की थीम पर बात की गई। मार्च 2023 में इसी विषय पर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मीटिंग की जाएगी।
1-2 फरवरी 2023- फर्स्ट एजुकेशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग
1-2 फरवरी 2023 को फर्स्ट एजुकेशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन चेन्नई में किया गया। इसमें 30 देशों के 80 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया जिसमें इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशंस ने दो दिवसीय कान्क्लेव में शिरकत की। इस मीटिंग के दौरान ग्लोबल एजुकेशन को लेकर चर्चा की गई। इसी मुद्दे पर सितंबर में 56+G20 मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।
2-3 फरवरी 2023- फर्स्ट सस्टेनेबल फाइनांस वर्किंग ग्रुप मीटिंग
2 से 3 फरवरी में को फर्स्ट सस्टेनेबल फाइनांस वर्किंग ग्रुप मीटिंग का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य है कि ग्लोबल ग्रोथ और स्टेबिलिटी के लिए वित्तीय सहायता कैसे प्रदान की जाए। इस मीटिंग के दौरान क्लाइमेट फाइनांस मैकेनिज्म, डेवलपमेंट गोल्स के लिए वित्तीय सहायता, विकास के लिए कैपासिटी बिल्डिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
2 से 4 फरवरी 2023- फर्स्ट इंप्लायमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग
जी20 इंप्लायमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इंप्ल्यामेंट की तरफ से किया गया। यह मीटिंग भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें ग्लोबल स्किल गैप, प्लेटफार्म इकॉनमी एंड सोशल प्रोटेक्शन और सामाजिक सुरक्षा के लिए वित्तीय प्रबंधन जैसे मुद्दों पर महत्वपूर्ण फोकस किया गया।
7 से 10 फरवरी 2023- फर्स्ट टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग
गुजरात के रण ऑफ कच्छ में 7 से 10 फरवरी 2023 तक जी20 की फर्स्ट टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय मीटिंग में 5 प्राथमिक बिंदुओ पर चर्चा हुई। वहीं दो साइड इवेंट्स हुए और वाइलेटरल मीटिंग्स का भी आयोजन किया गया। इस मीटिंग के दौरान ग्लोबल टूरिज्म को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कारकों पर विस्तार से बात हुई।
9 से 11 फरवरी 2023- फर्स्ट एनर्जी ट्रांजिशंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग
बेंगलुरू में 9 से 11 फरवरी के बीच पहली एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की मीटिंग की गई। इस दौरान प्रायोरिटी एरिया पर चर्चा हुई और डायवर्सिफाइड सप्लाई चेन को मजबूत करने जैसे मुद्दों को रोडमैप तैयार किया गया। इसके साथ ही भारत ने इंडोनेशिया, मलेशिया और थाइलैंड के साथ ट्राइंगल ज्वाइंट बिजनेस काउंसिल के तहत एमओयू साइन किया गया।
9 से 11 फरवरी 2023- फर्स्ट इंवायरमेंट एंड क्लाइमेट सस्टेनिबिलिटी ग्रुप मीटिंग
9 से 11 फरवरी 2023 तक बेंगुलुरू में जी20 की फर्स्ट इंवायरमेंट एंड क्लाइमेट सस्टेनिबिलिटी ग्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग के दौरान सभी जी20 देशों ने इंवायरमेंट और क्लाइमेट चेंज के क्षेत्र में काम करने में रूचि दिखाई। इसकी अगली मीटिंग मार्च 2023 में गांधीनगर में शेड्यूल है।
13 से 15 फरवरी 2023- फर्स्ट डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप मीटिंग
लखनऊ में 13 से 15 फरवरी 2023 के बीच फर्स्ट डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्किलिंग जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इवेंट के दौरान वर्कशॉप्स, प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत में हुए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी बताई गई। इसी विषय पर अगली तीन मीटिंग्स हैदराबाद, पुणे और बेंगुलुरू में शेड्यूल की गई हैं।
13 से 15 फरवरी 2023- फर्स्ट एग्रीकल्चर डेप्यूटीज मीटिंग
मध्य प्रदेश के इंदौर में 13 से 15 फरवरी के बीच फर्स्ट एग्रीकल्चर डेप्यूटीज मीटिंग का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय बैठक में फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रीशंस, कृषि और मौसम आधारित एप्रोच सहित एग्रीकल्चर वैल्यू चेन एंड फूड सिस्टम और डिजिटलाइजेशन फार एग्रीकल्चरल ट्रांसफार्मेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
22 से 25 फरवरी 2023- फर्स्ट कल्चर वर्किंग ग्रुप मीटिंग
मध्य प्रदेश के खजुराहो में 22 से 25 फरवरी के बीच फर्स्ट कल्चर वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में जी20 के सदस्य देशों के अलावा इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशंस ने हिस्सा लिया। सभी डेलीगेट्स का स्वागत पारंपरिक लोक नृत्य से किया गया। यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स घोषित किए पन्ना टाइगर रिजर्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
22 से 25 फरवरी 2023- फर्स्ट फाइनांस एंड सेंट्रल बैंक गवर्नर्स एंड सेकेंड फाइनांस एंड सेंट्रल बैंक डेप्यूटीज मीटिंग
बेंगलुरू में 22 से 25 फरवरी 2023 के बीच फर्स्ट फाइनांस एंड सेंट्रल बैंक गवर्नर्स एंड सेकेंड फाइनांस एंड सेंट्रल बैंक डेप्यूटीज मीटिंग का आयोजन हुआ। इस बैठक में एमबीडी रिफॉर्म्स, क्लाइमेट फाइनांस, ग्लोबल एप्रोच टू क्रिप्टो, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनांसियल इन्क्लूजन, फाइनांसियल सिटीज ऑफ टुमारो और टैक्सेसन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
1 से 2 मार्च 2023- विदेश मंत्रियों की मीटिंग
जी20 के विदेश मंत्रियों की मीटिंग 1 से 2 मार्च के बीच नई दिल्ली में आयोजित की गई। इसमें दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियां, क्लाइमेट चेंज, इकॉनमिक स्लोडाउन, फूड एंड एनर्जी इनसिक्योरिटी, जियो पोलिटिकल टेंशन और विवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान मल्टीलेटरिज्म की मजबूती, फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी, क्लाइमेट एंड इंवायरमेंटल एक्शन, काउंटर टेरेरिज्म, ग्लोबल हेल्थ, ग्लोबल टैलेंट पूल, मानवीय सहायता, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
1 से 3 मार्च 2023- फर्स्ट एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग
हरिणाणा के गुड़गांव में 1 से 3 मार्च के बीच फर्स्ट एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग के दौरान 20 सदस्य देशों के 90 डेलीगेट्स के साथ ही 10 आमंत्रित देश और 9 इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशंस ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग के दौरान एसेट रिकवरी, आर्थिक अपराध, इंफार्मेशन शेयरिंग चैनल, करप्शन से लड़ाई के लिए इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क, कानूनी मदद जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
6 से 7 मार्च 2023- सेकेंड ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनांसियल इन्क्लूजन मीटिंग
हैदराबाद में सेकेंड ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनांसियल इन्क्लूजन मीटिंग में जी20 देशों और नॉन जी20 देशों के मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस एंड सेंट्रल बैंक रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशंस ने हिस्सा लिया। मीटिंग में बांग्लादेश, भूटान, इजिप्ट, इथियोपिया, घाना, जॉर्डन, मालावी, मालदीव, नेपाल, ओमान, फिलीपींस, पोलैंड, सेनेगल, सियर लेओन, श्रीलंका, थाइलैंड, वियतनाम और रिजनल ऑर्गनाइजेशंस के मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस एंड सेंट्रल बैंक रिप्रेजेंटेटिव्स ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें
कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला: चुनाव जीतने के लिए कराया पुलवामा अटैक? बीजेपी ने दिया करारा जवाब