सार

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूष सिंह के खिलाफ प्रदर्शन की कमान संभालने वाले बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

 

Wrestlers Protest. पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के खिलाफ अब पहलवानों ने ही मोर्चा खोल दिया है। 100 से ज्यादा पहलवानों ने इन तीनों पहलवानों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस दौरान इनके हाथ में जो तख्तियां थीं, उसे साफ लिखा था कि UWW हमारी कुश्ती को इन तीन पहलवानों से बचाएं। पहलवानों के प्रदर्शन में यह नया ट्विस्ट बुधवार को देखने को मिला जब जंतर-मंतर पर 100 से ज्यादा पहलवान इकट्ठा हुए और बजरंग, साक्षी, विनेश के खिलाफ प्रदर्शन किया, जमकर नारेबाजी की गई।

जूनियर पहलवानों ने किया प्रदर्शन

हाल-फिलहाल लाइमलाइट में रहने वाले इन तीनों पहलवानों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जूनियर पहलवान बसों में भरकर दिल्ली पहुंचे। इनमें यूपी, हरियाणा और दिल्ली के पहलवान शामिल रहे। पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। इनमें आर्यसमाज अखाड़ा छपरौली, बागपत से पहुंचे। कई पहलवान वीरेंदर रेसलिंग अकादमी नरेला से पहुंचे थे। सभी अलग-अलग बसों से दिल्ली पहुंचे और जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पहलवानों ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस के उन्हें कंट्रोल करने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

यौन शोषण का आरोप लगाकर सुर्खियों में आए पहलवान

जैसा कि आप जानते हैं यह तीनों पहलवान तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और गिरफ्तारी की मांग की। उन्हें इसके लिए लोगों का काफी सपोर्ट भी मिला। किसान संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पॉलिटिशियंस, महिला समूहों और कुश्ती के अलावा दूसरे खेलों के प्रतिनिधियों ने तब उन्हें सपोर्ट किया। विभिन्न वर्गों के हजारों लोग साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के समर्थन में आगे आए। लेकिन अब तीनों पहलवानों को अपनी ही कुश्ती बिरादरी से विरोश का सामना करना पड़ रहा है। जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए पहलवानों ने आरोप लगाया कि इन तीनों की वजह से उनका करियर बर्बाद हो रहा है।

यह भी पढ़ें

अडानी-हिंडनबर्ग मामला: SC ने SEBI पर विश्वास जताया, फैसले के दौरान CJI ने कही यह 5 बड़ी बातें