- Home
- National News
- कोलकाता: TMC और ISF कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत, सड़क जाम किया तो पुलिस ने बरसाई लाठी, 100 गिरफ्तार
कोलकाता: TMC और ISF कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत, सड़क जाम किया तो पुलिस ने बरसाई लाठी, 100 गिरफ्तार
- FB
- TW
- Linkdin
ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC पर हमला करने का आरोप लगाया और तृणमूल नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोलकाता में सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान ISF कार्यकर्ताओं ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
पुलिस ने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आईएसएफ के इकलौते विधायक नौशाद सिद्दीकी और पार्टी के करीब 100 समर्थकों को गिरफ्तार किया है। 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट का गठन किया था। ISF शनिवार को अपना स्थापना दिवस मना रहा था। ISF के सैकड़ों कार्यकर्ता कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में एकत्र हुए थे।
कोलकाता आ रहे आईएसएफ के कार्यकर्ता से पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर क्षेत्र में टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी। झड़प के दौरान आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर तृणमूल पार्टी के एक ऑफिस में आग लगा दी।
दक्षिण 24 परगना जिले में हुए हमले के खिलाफ ISF के कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में सड़क जाम कर दिया। वे तृणमूल नेता अरबुल इस्लाम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण यातायात ठप होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। ISF कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
ISF कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई भिड़त के चलते एस्प्लेनेड क्षेत्र में काफी देर तक सड़क पर अफरा-तफरी मची रही। पुलिस की पिटाई से बचने के लिए ISF कार्यकर्ता इधर-उधर भाग रहे थे। पुलिस के लाठीचार्ज और भीड़ द्वारा किए गए पथराव के चलते कई लोग जख्मी हो गए। भीड़ के तितर-बितर होने पर सड़क मलबे से भरा नजर आया।