सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो कर दिखाया जो कई लोग नहीं कर पाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के लिए बुधवार को अयोध्या पहुंचे और वहां मंदिर की नींव रखी। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने भगवान के सामने साष्टांग प्रणाम किया।
अयोध्या: अयोध्या में बुधवार को दोपहर 12 बजकर 44 मिनट और 8 सेकंड पर राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई, जिसमें नरेंद्र मोदी भगवान के सामने साष्टांग प्रणाम करते नजर आए। इस तस्वीर ने काफी चर्चा बटोरी। इससे पहले एक और मौके पर पीएम ने ऐसा किया था।
जब पहली बार पहुंचे थे संसद
राम मंदिर में नतमस्तक हुए मोदी को इससे पहले 2014 में ऐसा करते देखा गया था। तब सबसे पहली बार संसद पहुंचने पर उन्होंने सीढ़ियों पर अपना माथा झुका लिया था। इसकी भी तस्वीर काफी वायरल हुई थी। लोगों ने एक पीएम के मन में जनता के प्रति और अपने देश के प्रति ऐसा लगाव नहीं देखा था। इस तरह दुनिया को अपने कार्यों और कुशल नेतृत्वक्षमता से जीतने वाले मोदी को दो बार साष्टांग प्रणाम करते देखा गया।
29 साल बाद रामलला के किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। पीएम ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने रामलाल के दर्शन किए। इससे पहले पीएम मोदी 29 साल पहले 1991 में अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे, हालांकि, तब वे सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की आरती कर राम मंदिर के भूमि पूजन की अनुमति ली।
मंच पर सिर्फ 5 लोग रहे मौजूद
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी के साथ मंच पर भी सीमित लोग रहे। इनमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे।