असम के दीमा हसाओ जिले में सैर के दौरान झरने में गिरकर एनआईटी सिलचर के तीन फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की मौत हो गई। सभी उत्तर प्रदेश और बिहार से थे। एसडीआरएफ ने खोजकर शव बरामद किए। संस्थान ने कहा, छात्रों ने बाहर जाने का नियम नहीं माना।

गुवाहाटी। सिलचर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के तीन लापता छात्रों के शव रविवार को असम के दीमा हसाओ जिले में एक झरने से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान सर्वा कृतिका (20), सौहार्द राय (20) और राधिका कुमारी (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कृतिका और सौहार्द उत्तर प्रदेश के जबकि राधिका बिहार की रहने वाली थी।

शनिवार सुबह सैर पर निकले थे तीनों स्टूडेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार सुबह सैर पर निकले ये स्टूडेंट हरंगाजाओ गांव के पास एक झरने में गिर गए थे। इनमें से एक छात्र का शव शनिवार शाम को बरामद किया गया, जबकि अन्य दो की डेडबॉडी रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे मिली। दीमा हसाओ के एडिशनल एसपी फारुख अहमद ने बताया कि उन्हें शनिवार दोपहर हरंगाजाओ में एक हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की दो टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। गहन खोजबीन के बाद, शनिवार शाम को एक शव बरामद किया गया और दो शव रविवार को पानी के नीचे मिले। तीनों को पोस्टमार्टम के लिए हाफलोंग भेज दिया गया है।

कैंपस प्रोटोकॉल को तोड़ पिकनिक पर निकले थे

एनआईटी सिलचर के डायरेक्टर दिलीप कुमार बैद्य ने बताया कि तीनों फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे। उन्होंने कहा कि वे कैंपस प्रोटोकॉल को फॉलो किए बिना संस्थान परिसर से बाहर चले गए थे। हमारा नियम है कि हर छात्र को बाहर जाने से पहले संबंधित अधिकारियों को सूचित करना होता है, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ छात्र इस नियम का उल्लंघन करते हैं और इस मामले में भी ऐसा ही हुआ।

कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रही पुलिस

एनआईटी सिलचर के डायरेक्टर के मुताबिक, चूंकि घटना दीमा हसाओ में हुई है, इसलिए स्थानीय पुलिस कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रही है। अगर पेरेंट्स मृत स्टूडेंट के शव हाफलोंग से सीधे लेना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी। अगर वे चाहते हैं कि शव एनआईटी परिसर में लाए जाएं, तो हम इसका भी इंतजाम करेंगे।