सार
10 वर्षों के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. कठुआ में हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. उधमपुर इलाके के कठुआ-बसंतगढ़ बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था, जो मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
1 पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन चला रहे हैं. सैन्य सूत्रों ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है. वहीं, आज सुबह सीमा पर पाकिस्तान की ओर से उकसावे की कार्रवाई की गई. अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में BSF के एक जवान घायल हो गया. इसके बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में पाकिस्तान की ओर से उकसावे की कार्रवाई और आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की आशंका बनी हुई है. 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होगा. 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.