सार
राजस्थान में ऑस्ट्रेलिया से आए चार पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के पांच मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण के 618 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का खौफ एक बार फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है। वहीं, 618 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। राजस्थान में चार ऑस्ट्रेलियन पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चारों को जयपुर स्थित RUHS (Rajasthan University of Health Sciences) अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के जिन पांच मरीजों की मौत हुई है उनमें दो कर्नाटक, दो महाराष्ट्र और एक उत्तराखंड के रहने वाले थे। पिछले कुछ सप्ताह से भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है। कोरोना से अब तक 5,30,789 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के 98.80 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं।
15 जिलों में 5-10 फीसदी है पॉजिटिविटी रेट
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में 15 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी है। इसका मतलब है कि 100 लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है तो 5 से 10 लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- संसद पहुंचे राहुल गांधी, माफी मांगने पर कहा- मौका मिला तो सदन में बोलूंगा
पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 28 नए मामले मिले हैं। वहीं, गुजरात में 90 नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 9 जिले ऐसे हैं जहां पिछले सप्ताह (8-14 मार्च) कोरोना-पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी या इससे अधिक रहा। दूसरी ओर भारत में H3N2 का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। असम में भी इस वायरस का संक्रमण रिपोर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, जासूसी कांड में CBI ने दर्ज किया केस