सार
अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच को लेकर कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया गया है। मेडिकल बोर्ड में एम्स के 5 डॉक्टरों की टीम शामिल है जो उनकी नियमित जांच करेंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल डाउन होने की शिकायत को लेकर कई बार कोर्ट में चर्चा की गई थी। इसपर कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल में केजरीवाल के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। इस मेडिकल बोर्ड में एम्स के डॉक्टर केजरीवाल का हेल्थ चेकअप करेंगे।
एम्स के 5 डॉक्टर करेंगे चेकअप
दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने औऱ शुगर लेवल कम होने की शिकायतों पर कोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए 23 अप्रैल को तिहाड़ जेल प्रशासन को मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया था। तिहाड़ में बनाए गए मेडिकल बोर्ड में एम्स के 5 डॉक्टर शामिल किए गए हैं। यह केजरीवाल का समय-समय पर हेल्थ चेकअप करेंगे। मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर निखिल टंडन टीम को लीड करेंगे। केजरीवाल की हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए तिहाड़ डीजी के पत्र पर पहले भी निखिल टंडन को ही एम्स से अपॉइंट किया गया था। फिलहाल रोजाना डॉक्टरों की टीम केजरीवाल का शुगर लेवल चेक कर रहे हैं।
तिहाड़ जेल को संजय सिंह ने बताया टॉर्चर रूम
आप नेता संजय सिंह ने तिहाड़ जेल को टॉर्चर रूम बताया। उन्होंने पीएम मोदी और उप राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर जेल में केजरीवाल को टॉर्चर किए जाने की शिकायत की है। केजरीवाल को 23 दिनों तक इंसुलिन तक नहीं दी गई है। उनकी शुगर लेवल लगातार गिरता जा रहा है। केजरीवाल 21 मार्च से तिहाड़ जेल में कैद है। लोकसभा चुनाव चल रहा है फिर भी चुनाव प्रचार के लिए वह जनता से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।