गुजरात-बिहार ही नहीं, भारत के इन राज्यों में भी पूरी तरह बैन है शराब
- FB
- TW
- Linkdin
अबकारी विभाग ही सरकार की मुख्य आय होती है. इसी विभाग से सरकार का बजट तय होता है. इसलिए सरकारें अपनी तिजोरी भरने के लिए शराब के दाम लगातार बढ़ाती रहती हैं. लेकिन भारत के कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां शराब पूरी तरह से बैन है. कौन से हैं वो राज्य आइए जानते हैं.
अप्रैल 2016 में बिहार ने राज्य भर में शराबबंदी लागू कर दी थी. अपराधों पर लगाम लगाने के मकसद से शराबबंदी लागू की गई थी. हालांकि तस्करी को रोकने में यह नाकाम रही है. आए दिन पड़ोसी राज्यों से बिहार में शराब आने की खबरें आती रहती हैं. बिहार में शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
1960 में राज्य के गठन के बाद से ही गुजरात में शराबबंदी लागू है. यहां गांधी जी के सिद्धांतों का कड़ाई से पालन किया जाता है. साथ ही कड़े कानून लागू हैं. हालांकि चुनाव के समय चोरी छिपे शराब बिकने की खबरें आती रहती हैं.
चर्च, महिला समूहों के नेतृत्व में मिजोरम ने 1997 में शराबबंदी लागू की थी. 2015-2019 के बीच प्रतिबंध हटा लिया गया था. हालांकि, फिर से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. शराबबंदी को लेकर यहां आज भी पक्ष-विपक्ष में चर्चा होती रहती है.
लक्षद्वीप में शराब को लेकर बेहद सख्त कानून हैं. यहां सिर्फ कुछ रिसॉर्ट्स में ही शराब की बिक्री और सेवन सीमित है. लक्षद्वीप पर्यटन स्थल होने के कारण कुछ रिसॉर्ट्स में ही शराब मिलती है. लक्षद्वीप में स्थानीय स्तर पर शराब बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है.