सार

पीएम गतिशक्ति के तहत राष्ट्रीय योजना समूह (National Planning Group) की 53वीं बैठक हुई है। इसमें 6 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की सिफारिश की गई है। इनमें से 3 रेलवे और 3 सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के हैं। 

नई दिल्ली। पीएम गतिशक्ति के तहत NPG (नेशनल प्लानिंग ग्रुप) की 53वीं बैठक हुई है। विशेष सचिव, रसद, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग सुमिता डावरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, बिजली और नीति आयोग के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान छह परियोजनाओं की शिफारिश की गई। इसमें 3 रेलवे मंत्रालय और 3 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परियोजनाएं हैं। इसपर 28,875.16 करोड़ रुपए की लागत आएगी है।

ये हैं परियोजनाएं

1- बारबिल-नयागढ़-बरसुअन और भद्रसाही- किरीबुरू के बीच रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा। इसपर 12,532.87 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

2- एनपीजी ने उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में प्रस्तावित मलकानगिरी से भद्राचलम रेलवे लाइन का भी आकलन किया। इसपर 3591.76 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

3- एनपीजी ने महाराष्ट्र में वैभववाड़ी-कोल्हापुर को जोड़ने वाली 3411.17 करोड़ रुपए की प्रस्तावित लाइन की भी सिफारिश की।

4- भारतमाला परियोजना के तहत हसन-रायचूर आर्थिक गलियारा 20 बनाई जाएगी। इसपर 6,274.75 करोड़ रुपए खर्च होंगे। EC20 कॉरिडोर कर्नाटक में हासन, तुमकुर, बेल्लारी, रायचूर और आंध्र प्रदेश में कुरनूल से होकर गुजरेगी।

5- एनपीजी ने 936.03 करोड़ रुपए की लागत वाले एनएच-848 के गोंडे से पिंपरी-सादो खंड तक छह लेन की परियोजना का मूल्यांकन किया।

6- मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा के पास सतई घाट से कैमाहा तक 2,128.58 करोड़ रुपए की चार लेन की परियोजना का भी मूल्यांकन किया गया।

 

यह भी पढ़ें- ''मोदी ने 9 साल में देश के अर्थतंत्र को 11वें स्थान से 5वें नंबर पर पहुंचाया, कश्मीर में 1.80 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे''

यह भी पढ़ें- कैसे तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत- क्यों यह कालखंड अगले 1000 वर्षों का आधार है? पीएम मोदी ने बताया पूरा रोडमैप

यह भी पढ़ें- 50 लाख टन गेहूं-25 लाख टन चावल खुले मार्केट में बेचेगी सरकार, महंगाई पर लगाम लगाने का प्लान