सार
ट्रैफिक नियमों में बदलाव के बाद सबसे आगे रही हरियाणा पुलिस का एक अजब कारनामा सामने आया है। यहां के हापुड़ में पुलिस ने हेलमेट ना पहनने पर एक ट्रैक्टर चालक का ही चालान काट दिया।
हापुड़. ट्रैफिक नियमों में बदलाव के बाद सबसे आगे रही हरियाणा पुलिस का एक अजब कारनामा सामने आया है। यहां के हापुड़ में पुलिस ने हेलमेट ना पहनने पर एक ट्रैक्टर चालक का ही चालान काट दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने इसे टाइपो इरर करार दिया।
गरमुक्तेश्वर के रहने वाले एक ट्रैक्टर चालक ने बताया कि हेलमेट ना पहनने और ड्राइवर लाइसेंस ना होने के चलते उसका तीन हजार का चालान काटा गया है।
चालान रद्द होगा
ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने इस बारे में जानकारी मांगी थी। जांच में पता चला कि ये मामला टाइपो इरर का था। चालान रद्द कर दिया जाएगा।