सार

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि उसे सूचना मिली है कि कुछ अधिकारियों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को अनधिकृत रूप से ले जाने की कोशिश की है।संजय सिंह ने कहा कि ''ईवीएम सील करके सीधे स्ट्रांग रूमों में भेजी जाती हैं, फिर अधिकारियों को वे ईवीएम कैसे मिलीं।''

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बवाल मच गया है। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि उसे सूचना मिली है कि कुछ अधिकारियों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को अनधिकृत रूप से ले जाने की कोशिश की है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया से कहा,  "मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, प्रशांत किशोर और मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की। सूचना मिली कि कई स्थानों पर अधिकारियों ने अनधिकृत रूप से ईवीएम को ले जाने की कोशिश की।''
संजय सिंह ने कहा कि ''ईवीएम सील करके सीधे स्ट्रांग रूमों में भेजी जाती हैं, फिर अधिकारियों को वे ईवीएम कैसे मिलीं।''

जारी किया वीडियो

संजय सिंह ने अपने सेल फोन पर एक वीडियो दिखाया जिसमें एक चुनाव अधिकारी डीटीसी की बस में हाथ में ईवीएम लिए दिखाई दे रहा है। आप नेता ने कहा, ''यह बदरपुर के शांति निकेतन का वीडियो है। यहां लोगों ने अधिकारी को ईवीएम के साथ पकड़ा है। इसी तरह की जानकारी पूर्वी दिल्ली के शहदरा और विश्वास नगर से मिली है।''

'आप' नेता ने कहा कि यह बड़ी घटना है जो सामने आई है। इसके बारे में चुनाव आयोग को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ न हो, इसके लिए पार्टी के एमएलए और कार्यकर्ता स्ट्रांग रूमों के बाहर मौजूद रहेंगे। 

किए गए हैं सुरक्षा के कड़े प्रबंध 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए 20 हजार 385 ईवीएम का प्रयोग किया गया। जिसमें विधानसभा के 70 सीटों पर 672 उम्मीदवारों की किस्मत बंद है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर लगातार हमला बोल रही है।