सार

दिल्ली में पानी के लिए भूख हड़ताल पर बैठी आप नेता आतिशी मारलेना की तबीयत सोमवार रात बिगड़ गई। उनका शुगर लेवर गिरने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि  भूख हड़ताल खत्म हो गई है लेकिन पार्लियामेंट में मुद्दा उठाएंगे।

नई दिल्ली। आप नेता और दिल्ली की जलमंत्री आतिशी मारलेना शहर में वाटर क्राइसिस को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। भीषण गर्मी में वह दिल्ली वासियों के लिए हरियाणा सरकार के पानी नहीं छो़ड़े जाने को लेकर विरोध कर रही हैं। इस अनशन  के दौरान सोमवार को उनकी हालत बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। आतिशी को दिल्ली के ही एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार होना बताया जा रहा है। वहीं आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा है कि फिलहाल भूख हड़ताल समाप्त कर दी है लेकिन मामले को संसद में उठाया जाएगा। 

आतिशी का दावा 100 मिलियन गैलन पानी नहीं दे रहा हरियाणा 
आप नेता आतिशी का कहना है दिल्ली वासी इस समय भयंकर जल संकट से गुजर रहे हैं लेकिन पड़ोसी राज्य की ओर से तय पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। आप नेता का कहना है कि हरियाणा सरकार प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन पानी दिल्ली वासियों को नहीं दे रहा है। 

पढ़ें AAP मंत्री आतिशी के अनशन का चौथा दिन, कहा-' शुगर लो हो रहा है, मेरा वजन कम हो रहा है'

संजय सिंह ने किया अनशन खत्म होने का ऐलान
आप नेता और जलमंत्री आतिशी मारलेना की ओर से दिल्ली वासियों के लिए पानी की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि फिलहाल अनशन समाप्त कर दिया गया है। आतिशी की तबीयत खराब होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें अनशन न करने की हिदायत दी है। संजय सिंह ने कहा कि अनशन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि लड़ाई खत्म हो गई है। हम पार्लियामेंट में इस मुद्दे को उठाकर सरकार से इस संबंध में जवाब मांगेगी और दिल्ली की जनता को इस समस्या से उबारेगी। 

वहीं अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर भी आज फैसला आने को है। पता चलेगा कि केजरीवाल अभी और जेल के अंदर रहेंगे या वह फिर से जमानत पर रिहा होकर डगमगा रही आप पार्टी की बागडोर संभालेंगे।