सार

भारत में सड़क दुर्घटनाएँ चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं, हर घंटे 53 हादसे और प्रतिदिन 19 मौतें हो रही हैं। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 45% दुर्घटनाओं में बाइक सवार शामिल हैं और हेलमेट न पहनने से मौतें बढ़ रही हैं।  

नेशनल न्यूज। भारत में दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में 53 सड़क हादसे हर घंटे हो रहे हैं। हादसों में हर रोज 19 मौतें हो रही हैं। दुर्घटना के शिकार लोगों में सबसे अधिक 45 फीसदी बाइक सवार ही हैं। वह कंपनियों से कहेंगे हेलमेट को सस्ते दाम में बेचें ताकि लोग इसे खरीदने से गुरेज न करें। उन्होंने स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रकाश डाला। गडकरी गुरुवार को द जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ की ओर से आयोजिथ सुरक्षा 2024 सम्मेलन में अपने विचार रख रहे थे।

गडकरी बोले- हेलमेट का प्रयोग जरूर करें
मंत्री गडकरी ने कहा कि रोज हो रही सड़क दुर्घटनाओं में 45 फीसदी बाइक सवार हैं जो कि बेहद चिंता की बात है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। ऐसे करने से दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को हम रोक सकते हैं। हमें बचपन से ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए स्कूलों में बच्चों को जानकारी देनी चाहिए। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियानों को प्रोत्साहित करना चाहिए। कम से कम 30,000 मौतें दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं। 

हादसों पर 2022 की रिपोर्ट में खुलासा
नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें एक 1,68,491 मौतें हुईं जबकि 4,43,366 लोग घायल हुए हैं। पिछले साल की तुलना में हादसों में 11.9 फीसदी, मुत्यु में 9.4 फीसदी और घायलों में 15.3 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है। हम सावधानी बरत कर दुर्घटनाओं के आंकड़ों को कम कर सकते हैं। 

इस समस्या से निपटने के लिए सरकार, उद्योग और नागरिकों के सामूहिक प्रयास करना जरूरी हो गया है। रणनीतिक उपाय लागू करें, सुरक्षित सड़क वातावरण बनाने के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सकती है।