UP के गोंडा जिले में तीन दलित बहनों पर बीती रात एसिड फेंका गया। सूत्रों के मुताबिक, तीनों नाबालिग हैं। रात को सोते समय हमला किया गया। गोंडा जिला अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

लखनऊ. UP के गोंडा जिले में तीन दलित बहनों पर बीती रात एसिड फेंका गया। सूत्रों के मुताबिक, तीनों नाबालिग हैं। एक की उम्र 17, दूसरी की 12 और तीसरी बहन की उम्र 8 साल बताई जा रही है। रात को सोते समय हमला किया गया। हमले में दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक के चेहरे पर एसिड गिरने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है। गोंडा जिला अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। मामला गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव का है।

Scroll to load tweet…

पिता का बयान- किसी से रंजिश नहीं थी

पीड़िता के पिता का कहना है कि घटना के बाद उन्हें लगा कि शायद सिलिंडर की आग में बेटियां झुलस गई हैं। बाद में पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने तेजाब से हमला किया है। पिता का कहना है, 'जब तेजाब पड़ा तो बेटियां चिल्लाई। आवाज सुनकर मैंने दरवाजा खोला। बेटी को गोद में लिया और पूछा- क्या सिलिंडर से आग लग गई है तो उसने कहा नहीं। घटना के वक्त मैं सो रहा था। उन्हें किसी पर शक नहीं है। आज तक गांव में किसी से रंजिश नहीं रही

फिलहाल अभी घटना के पीछे की वजहों का नहीं पता चल सका है। परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में लग गई है। एसओ परसपुर सुधीर सिंह ने एसिड अटैक की घटना की पुष्टि की है।

यहां पढ़ें. 'बोलने के लिए मुंह नहीं बचा,' उस एसिड सर्वाइवर की कहानी, जो पहले डराती है फिर हिम्मत से लड़ना सिखाती है