सार
नई दिल्ली: दिल्ली में रामलीला के दौरान कुंभकर्ण का किरदार निभा रहे एक व्यक्ति की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। यह घटना दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके की है। रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल करते हुए 60 वर्षीय व्यक्ति को सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई। पश्चिम विहार निवासी विक्रम तनेजा कार्यक्रम के दौरान सीने में दर्द के बाद बेहोश हो गए।
मालवीय नगर के सावित्री नगर में चल रही रामलीला के दौरान विक्रम तनेजा को सीने में दर्द हुआ। कुंभकर्ण के वेश में होने के कारण पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में कुछ असामान्य लगने पर जांच की गई तो वह बेहोश पाए गए। तुरंत विक्रम को इलाके के आकाश अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, पुलिस ने बताया।
माना जा रहा है कि तनेजा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद इस बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। पुलिस ने विक्रम तनेजा के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है और अब तक मौत में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों का पता नहीं चला है।