सार
एक्टर शेखर सुमन और पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में दोनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
नई दिल्ली। एक्टर शेखर सुमन भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनके साथ पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने भी बीजेपी ज्वाइन कर लिया। दोनों को दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। राधिका खेड़ा कांग्रेस की पूर्व नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर हैं। वह अयोध्या स्थित राम मंदिर गईं थी, जिसके बाद कांग्रेस में उन्हें अपमानित किया जाने लगा। इसके चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया था।
भाजपा में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने कहा, "कल तक मुझे ये नहीं मालूम था कि आज यहां बैठूंगा। क्योंकि जिंदगी में बहुत कुछ जाने-अनजाने होता है। कभी-कभी आप अनजान रहते हैं कि आपका भविष्य क्या है। ऊपर से एक आमद होती है और आप उस आदेश का पालन करते हैं। मैं एक बहुत ही सकारात्मक सोच के साथ यहां आया हूं। सबसे पहले तो मैं ईश्वर का शुक्रिया करूंगा कि उन्होंने मुझे यहां तक आने का आदेश दिया।"
राधिका खेड़ा बोली- हिंदू विरोधी है कांग्रेस
बीजेपी में शामिल होने के बाद राधिका खेड़ा ने कहा, "सभी को जय श्री राम! मुझे कांग्रेस में सनातनी, हिंदू होने की सजा मिली। आज की कांग्रेस राम और हिंदू विरोधी है। मैं पीएम मोदी अमित शाह, जेपी नड्डा को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया। यह राष्ट्र निर्माण में योगदान का हिस्सा बनने का अवसर है।"
उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में मोदी जी की गारंटी वाली सरकार है, जिसके संरक्षण में मैं आज यहां तक पहुंच पाई। वरना जिस तरीके से राम भक्त होने के लिए, रामलला के दर्शन करने के लिए कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ जो दुर्व्यवहार किया गया। जिस तरीके का सलूक किया गया। मैं आपके पास नहीं पहुंच सकती थी। कांग्रेस पार्टी में मुझे हिंदू, सनातनी और राम भक्त होने की सजा मिली। आज मैं बोलते हुए भी कांप रही हूं।"
बता दें कि राधिका ने 5 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेता उसे राम मंदिर जाने के लिए अपमानित कर रहे हैं।