सार

बेंगलुरु के यलहंका में चल रहे एयरो इंडिया शो से एशिया नेट न्यूज के संवाददाता की आंखों देखी…

विपिन विजयन. इंतजार काफी ज्यादा हो चुका था। मेरी नजरें अब उस ओर जा रही थीं जहां अमरीकी लड़ाकू विमान खड़े थे। एक गलत घोषणा की वजह से मैं पहले ही इस लड़ाकू विमान की झलक देखने के लिए लाइन में खड़ा हो गया था। लेकिन तभी मुझे निराशा हाथ लगी क्योंकि ग्राउंड स्टाफ ने मुझे बताया कि एफ-35 विमान को देखने के लिए अभी मुझे कुछ और घंटों का इंतजार करना होगा।

मैं हवाई पट्टी के किनारे टहलते हुए बाकी विमानों को देख रहा था। वहां शक्तिशाली सुखोई-30 MKI और भारतीय वायुसेना का लाइट कॉम्बेट विमान तेजस अमेरिका के F/A-18 हॉर्नेट के साथ खड़े थे। वहीं ब्राजील एयरफोर्स के शक्तिशाली एयरलिफ्ट विमानों की आवाजें गूंज रही थीं। अचानक भीड़ तेजी से बढ़ने लगी, बच्चे हों या बूढ़े, सेना के जवान हों या आम आदमी सभी तेजी से अपने लिए ऐसी जगह पाने की कोशिश करने लगे जहां से वे अमेरिका के इस लड़ाकू विमान को अच्छी रह से देख पाएं।

एयर-शो में उत्साह देखते ही बन रहा था। तभी जैसे ही ग्राउंड स्टाफ और पायलट एफ-16 व एफ-35 काे तैयार करने के लिए हरकत में आए, जनता की उत्सुकता व शोर बढ़ गया। जिस तरह से जवान पेशेवर तरीके से विमानों को तैयार करने की प्रक्रिया कर रहे थे वो अद्भुत था। लगभग 1 बजे आसमान में जोरदार गर्जना सुनाई दी, ये एफ-ृ़16 फाल्कन विमान था। जैसे ही इस विमान ने कलाबाजियां पूरी कीं, एफ-35 के उड़ान भरने की संभावना भी बढ़ने लगी थी।

10 मिनट बाद वो पल आ ही गया। जैसे ही अमेरिका के यूटा हिल एयरफोर्स बेस आधारित F35 A रनवे की ओर बढ़ा, तुरंत सभी नजरें उसी ओर हो गईं। एफ-16 ने लोगों को काफी प्रभावित किया था पर एफ-35 विमान पूरे एयर-शो की जान था। जैसे ही इस विमान ने टेकऑफ करने के लिए रनवे पर स्पीड पकड़ी, सभी ने अपने मोबाइल कैमरे वीडियो मोड में चालू कर लिए और शोर बढ़ गया। जैसे ही F-35 ने टेकऑफ किया उसके Pratt and Whitney F135 इंजन की आकाश चीरती गर्जना से रोंगटे खड़े हो गए। 

अमरीकी वायु सेना में इस सबसे उन्नत लड़ाकू विमान ने बैली खोलते हुए अंदर मौजूद खतरनाक हथियारों का भी प्रदर्शन किया। इसके बाद इसने हवा में रोंगटे खड़े कर देने वाली कलाबाजियां दिखाई और युद्ध के दौरान दूसरे विमानों को चकमा देने वाले स्पिन और स्टंट दिखाए। जबतक इस विमान ने एयर-शो में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, कोई भी अपनी जगह से नहीं हिला। विमान जहां-जहां जाता वहां लोगों की निगाहें होतीं। ये जोश से भर देने वाला यादगार पल था।

इस खबर को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… : Aero India 2023: Watching the F-35A Lightning steal the thunder

यह भी देखें : HLFT 42 : एयर शो में बजरंगबली वाला सुपर सोनिक विमान आकर्षण का केंद्र, टेल पर नजर आए 'पवन पुत्र'

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…