सार

जम्मू कश्मीर के बाद केंद्र सरकार आज लद्दाख के राजनीतिक दलों के 11 प्रमुख नेताओं से बातचीत कर रहा है। मीटिंग गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ हुई।
 

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के बाद केंद्र सरकार ने लद्दाख और कारगिल की राजनीतिक पार्टियों के 11 प्रमुख नेताओं को दिल्ली बातचीत के लिए बुलाया है। इसमें पूर्व सांसद और सिविल सोसायटी से जुड़े प्रबुद्ध लोग शामिल हैं।

लद्दाख को पूर्ण राज्य की मांग
कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (KDA) के मुताबिक, इस सर्वदलीय मीटिंग में धारा 370 और 35 ए की बहाली और पूरे लद्दाख के लिए राज्य की मांग होगी।

पहली बार सर्वदलीय बैठक
बता दें कि परिसीमन आयोग 6-9 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। इससे पहले 24 जून को केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि केंद्र जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और क्षेत्र में विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

pic.twitter.com/sIVV7yRFyh