दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में कार्गो एरिया में धुआं दिखने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जांच में धुआं गलत पाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारकर दूसरे विमान से रवाना किया गया।

Air India Flight Emergency Landing: दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI2939 में धुआं निकलता दिखा। इसके बाद फ्लाइट को आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

कार्गो एरिया में धुआं दिखने के बाद हुआ एक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के कार्गो एरिया में धुआं उठता दिखा। इसके चलते विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। हालांकि, जांच के बाद धुएं का संकेत गलत पाया गया। बता दें कि इस विमान में 170 यात्री सवार थे। हालांकि, बाद में सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया और किसी भी तरह का जोखिम न उठाते हुए यात्रियों को दूसरे विमान से अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।

यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, इस इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से हुई किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमें खेद है। एयर इंडिया के लिए उसके यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट कैंसिल

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली अपनी उड़ान संख्या (IX 2884) को अनदेखे ऑपरेशनल कारणों के चलते रद्द कर दिया था। दरअसल, इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने गुवाहाटी से डिपार्चर में देरी और इस बारे में कम्युनिकेशन की कमी को लेकर एयरलाइन को सबके सामने फटकार लगाई थी। इसके जवाब में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, "हमें यह बताते हुए बेहद खेद है कि कुछ अज्ञात ऑपरेशनल कारणों की वजह से उड़ान कैंसिल करनी पड़ी है। एयरपोर्ट पर हमारी टीम सभी यात्रियों के लिए जरूरी इंतजाम कर रही है। हम जानते हैं कि ये एक मुश्किल सिचुएशन है और ऐसे समय में हम आपके धैर्य और समझ की तारीफ करते हैं। भरोसा रखें, हमारी टीम आपकी हरसंभव मदद करेगी।

Scroll to load tweet…