Plane Emergency Landing: अमेरिका में जेटब्लू एयरलाइंस के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। उड़ान के दौरान तेज झटकों से कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Plane Emergency Landing: अमेरिका में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेक्सिको से न्यू जर्सी जा रही जेटब्लू एयरलाइंस की एक उड़ान की ऊंचाई अचानक कम हो जाने के बाद उसे फ्लोरिडा में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान विमान में सवार कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यह विमान कैनकन से नेवार्क जा रहा था तभी ये घटना हुई।
कई यात्रियों को लगी चोट
FAA ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहा है। FAA के अनुसार, एयरबस A320 विमान को टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने यात्री घायल हुए हैं और उनकी चोटें कितनी गंभीर हैं। विमान ट्रैफिक पर नजर रखने वाली वेबसाइट LiveATC.net के एक रेडियो कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक, कम से कम तीन यात्रियों को सिर में चोट आई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान की एक गलती भी भारी पड़ेगी', अफगानिस्तान के गृहमंत्री की बड़ी चेतावनी
लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
JetBlue एयरलाइंस ने बताया कि हादसे के बाद हवाई अड्डे पर मौजूद मेडिकल टीम ने यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जांच की। कुछ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “हमने विमान को सेवा से हटा दिया है ताकि उसकी पूरी जांच की जा सके। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमेशा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”
