सार
दिल्ली में वायु प्रदूषण(Delhi air pollution) के चलते स्कूल बंद हैं, जबकि कंस्ट्रक्शन पर बैन है। इसी का रिव्यू करने आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (AQMC) की अहम बैठक है। इसमें स्कूल खोलने और कंस्ट्रक्शन पर लगे बैन की समीक्षा होगी। बता दें कि दिल्ली में 17 दिसंबर को भी AQI 339 यानी खराब स्थिति में दर्ज किया गया।
नई दिल्ली. दिल्ली में वायु प्रदूषण(Delhi air pollution) में कोई राहत नहीं मिल पा रही है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 17 दिसंबर को 339 दर्ज किया गया। जबकि 16 दिसंबर को यह 337 था। इस सबके बीच आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (AQMC) की अहम बैठक है। इसमें स्कूलों और कंस्ट्रक्शन को लेकर समीक्षा होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली-NCR के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। कुछ कंस्ट्रक्शन को छोड़कर बाकियों पर बैन है।
सुप्रीम कोर्ट कर रहा सुनवाई
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) सुनवाई कर रहा है। AQMC ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा(affidavit) दाखिल करके बताया था कि दिल्ली-NCR में दूध और डेयरी इकाइयां 24 घंटे खोलने की इजाजत दी गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पिछले दिनों हुई मीटिंग में कह चुके हैं कि क्लास छठवीं से ऊपर के स्कूल जल्द खोले जा सकते हैं। वहीं, 20 दिसंबर से प्रायमरी स्कूल भी ओपन किए जा सकते हैं। इसके लिए AQMC को प्रस्ताव भेजा गया था। आज की बैठक में इसी पर फैसला होना है।
50 तक AQI माना जाता है अच्छा
एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है। 51 से 100 के बीच यह संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है। 201 से 300 के बीच यह खराब श्रेणी में आता है और 301 से 400 के बीच बेहद खराब। 401 से 500 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में आता है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे ये निर्देश
16 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में सरकारों को स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना(NV Ramana) ने चिंता जताते हुए AQMC से कहा था कि वो एक विशेषज्ञों का ग्रुप बनाए। वो जनता और विशेषज्ञों से मिले सुझाव के आधार पर कोई समाधान निकाले। इस मामले में अब फरवरी के पहले हफ्ते में अगली सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने आयोग की कोशिशों पर संतोष जताया।
यह भी पढ़ें
Covid 19 new Variant: क्या फलों और सब्जियों से भी फैल रहा Omicron? इस तरह से करें साफ तो रहेंगे सारे वायरस
Round-up 2021: कोरोना ही नहीं इस साल इन 5 बीमारियों ने मचाया कोहराम, डेंगू ने ली इतनी जानें
Winter Special Drink: 5 डिग्री की ठंड में भी 20 डिग्री वाली गर्मी देती है ये 6 हेल्दी ड्रिंक, आज ही करें ट्राई