सार
अकाली दल और बसपा का यह प्रदर्शन राज्य की अमरिंदर सरकार के खिलाफ कोविड वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों में बेचने के खिलाफ है। आरोप है कि पंजाब सरकार ने वैक्सीन सरकारी अस्पतालों की बजाय अधिक दामों में प्राइवेट अस्पतालों को दे दी है।
मोहाली। चुनाव आते ही कोरोना के सारे नियम तोड़ दिए जाते हैं। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव है। राज्य में राजनीतिक दल कोविड प्रोटोकाल भूलकर जनता को रिझाने में जुट गए हैं। मंगलवार को सारे कोविड प्रोटोकाल को ताक पर रखकर अकाली दल और बसपा ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। मोहाली के सिस्वान में स्थित कैप्टन अमरिंदर के आवास के बाहर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान न तो उनको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल आया और न ही मास्क का।
प्रदर्शन के दौरान सुखबीर बादल लिए गए हिरासत में
सिस्वान प्रदर्शन में शामिल अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया गया है।
अमरिंदर सरकार पर कोविड वैक्सीन घोटाला का आरोप
अकाली दल और बसपा का यह प्रदर्शन राज्य की अमरिंदर सरकार के खिलाफ कोविड वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों में बेचने के खिलाफ है। आरोप है कि पंजाब सरकार ने वैक्सीन सरकारी अस्पतालों की बजाय अधिक दामों में प्राइवेट अस्पतालों को दे दी है।
यह भी पढ़ेंः कर्नल संतोष बाबू और उनके जवानों ने कई गलवान होने से बचायाः Lt.Gen. विनोद भाटिया