सार

संसद में अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी को मेक इन इंडिया में कुछ नहीं मिला, न कोई बड़ा प्रोजेक्ट, न ही कोई नई संस्था। उन्होंने जनकपुर एक्सप्रेसवे को सिर्फ़ हवाई घोषणा बताया।

Parliament Budget session: संसद के बजट सत्र में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आपने मेक इन इंडिया का बड़ा सपना दिखाया। यूपी को सिर्फ प्रधानमंत्री मिले और कुछ नहीं मिला। कोई बड़ा प्रोजेक्ट प्रदेश के हिस्से में नहीं आया। 10 साल से हम जहां खड़े थे वहीं आज भी हैं। जबकि उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक सांसद आते हैं।

सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी को न कोई नई संस्था दी गई न कोई योजना। ना हमें आईआईएम मिला न ही आईआईटी। दो एम्स हमारे हिस्से में आए लेकिन रायबरेली और गोरखपुर में बने दोनों एम्स के लिए जमीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने दी थी।

जनकपुर तक एक्सप्रेसवे केवल हवाई घोषणा

कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनकपुर से अयोध्या तक बस को हरी झंडी दिखायी थी। तब मैंने मांग की थी कि अयोध्या से जनकपुर तक एक्सप्रेसवे बनाया जाए लेकिन आज तक इस पर काम नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाया था। प्रधानमंत्री उद्घाटन करके गए लेकिन उसके कुछ ही दिन बाद से वह रिपेयर की मांग कर रहा। रिपेयर का पैसा नहीं मिल रहा है। चार लेन के इस एक्सप्रेसवे को सतना से जोड़कर हरिद्वार तक ले जाना चाहिए ताकि इसकी उपयोगिता बढ़े।

प्रधानमंत्री के जीत का परसेंटेज कम होने कसा तंज

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 5 पांच लाख से जीतते थे। इस बार 10 लाख वोटों का टार्गेट था। कितने से जीते हैं? इतना काम किया होता तो क्या ऐसे नतीजे आते? डबल इंजन की सरकार है। लखनऊ में भी आपकी सरकार है, दिल्ली में भी आपकी सरकार है। ऐसा क्यों हो रहा है। रेल एक्सीडेंट की खबर मिली। ऐसा लग रहा है कि रेल एक्सीडेंट और पेपर लीक में कॉम्पिटिशन चल रहा है कि कौन आगे निकल रहा है।

यह भी पढ़ें:

जाति पर सवाल-मच गया बवालः संसद में अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी में महाभारत