सार
ALWAR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने राजस्थान की अलवर सीट पर भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) को टिकट दिया, जबकि कांग्रेस ने ललित यादव (Lalit Yadav) को मौका दिया था। अलवर से भूपेंद्र यादव की बड़ी जीत हुई है।
अलवर, ALWAR Lok Sabha Election Result 2024: अलवर लोकसभा सीट पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज किया है। अलवर की जनता ने भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) को सांसद चुना है। उन्होंने कांग्रेस के ललित यादव को 48000 से भी ज्यादा वोट से हराया है। दोनों ही पार्टियों के बीच में सीधा चुनाव था । शुरूआती रुझान में ही भूपेंद्र यादव 50000 मतों से आगे आ गए थे और बाद में वह 48000 मतों से जीत गए।
अलवर में बीजेपी की जीत पर मन रहा जश्न
भूपेंद्र यादव न तो मतगणना स्थल पर थे और नहीं अलवर पार्टी कार्यालय में जीत के जश्न में शामिल हुए। बताया जा रहा है वह दिल्ली है । उधर उनके समर्थक वन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर पटाखे चलाते हुए नजर आए।
अलवर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- अलवर लोकसभा इलेक्शन 2019 बीजेपीके महंत बालक नाथ ने जीता
- महंत बालक नाथ ने 2019 के चुनाव में 3 लाख की प्रॉपर्टी शो की थी
- 2014 का चुनाव बीजेपी के महंत चांदनाथ योगी की झोली में गया
- चांदनाथ योगी ने 2014 में अपनी कुल संपत्ति 1 लाख रु. दिखाई थी
- 2009 में अलवर सीट कांग्रेस के जीतेन्द्र सिंह के नाम हुई थी
- पोस्ट ग्रेजुएट जीतेन्द्र सिंह 2009 में 6 करोड़ के मालिक थे
- 2004 में कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव ने अलवर चुनाव जीता
- डॉ. करण सिंह यादव के पास 2004 में 40 लाख की प्रॉपर्टी थी
नोटः अलवर संसदीय चुनाव 2019 में 1888524 मतदाता थे, जबकि 2019 में वोटर्स की कुल संख्या 1626442 थी। 2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बालक नाथ को अलवर की जनता ने सांसद बनाया। बालक नाथ को 760201 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवार भंवर जितेंद्र सिंह को 430230 वोट मिला था। वहीं, 2014 में अलवर सीट पर बीजेपी का कमल खिला था। चांदनाथ को 642278 वोट देकर अलवर की जनता ने अपना नेता चुना। कांग्रेस उम्मीदवार भंवर जितेंद्र को 358383 वोट मिला था।
यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट