सार

जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर लिखी तरूण विजय की किताब का गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत किया है। दोनों बड़े नेताओं ने यह पुस्तक प्राप्त की और तरूण विजय के काम की प्रशंसा की है।

 

Tarun Vijay Book. जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर लिखी पूर्व सांसद तरूण विजय की किताब का गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत किया है। दोनों बड़े नेताओं ने यह पुस्तक प्राप्त की और तरूण विजय के काम की प्रशंसा की है। देश के गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के नेशनल प्रेसीडेंट जेपी नड्डा ने यह किताब प्राप्त की जिसमें डॉ. मुखर्जी के पत्रकारीय जीवन और सांसद के तौर पर उनके कार्यों का वर्णन किया गया है।

तरूण विजय की किताब का स्वागत

23 मार्च को भाजपा के दो दिग्गजों यानि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री श्री अमित शाह ने इन दुर्लभ क्षणों को शेयर किया है। दोनों नेताओं ने पूर्व सांसद और पाञ्चजन्य के पूर्व संपादक तरुण विजय की जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष पर लिखी महान कृति का स्वागत किया। यह किताबा जनसंघ से संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर लिखी गई है और दोनों नेताओं ने किताब की प्रशंसा की है।

प्रकाशन विभाग ने किया प्रकाशित

तरूण विजय की इस पुस्तक का प्रकाशन भारत सरकार के प्रकाशन विभाग द्वारा किया गया है। मात्र 2100 रुपये की कीमत वाली इस पुस्तक में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बचपन से लेकर अंतिम यात्रा तक की 350 से अधिक तस्वीरें दी गई हैं। इसमें वह भी तस्वीर है जब उनका पार्थिव शरीर 24 जून 1953 को कोलकाता लाया गया था। बड़ी संख्या में अनदेखी तस्वीरों के साथ यह A4 कॉफी टेबल साइज की पुस्तक है। इसे एक कलेक्टर आइटम की तरह देखा जा सकता है। किताब की साइज और कागज बढ़िया चमकदार क्वालिटी की है।

लोकसभा अध्यक्ष ने लिखी प्रस्तावना

पांचजन्य के पूर्व संपादक तरूण विजय की इस किताब की प्रस्तावना लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिखी है। जबकि डॉ. मुखर्जी के प्रपौत्र न्यायमूर्ति चित्तोष मुखर्जी ने इसकी प्रस्तावना लिखी है। पुस्तक में डॉ मुखर्जी सहित डॉ देबदत्त चक्रवर्ती की प्रपौत्री का भी एक विशेष लेख है।

यह भी पढ़ें

एनसीपी चीफ के घर पर जुटे विपक्षी नेता, राहुल गांधी मामले में एकजुट हो रहा विपक्ष, चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट