सार

गृहमंत्री अमित शाहने बुधवार को NDMC के 4400 कर्मचारियों को रेगूलराइजेशन लेटर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीएमसी को आने वाले दिनों में सर्विस डिलिवरी और स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ मजबूत करने की जरूरत है।

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में दिल्ली नगरपालिका समिति (NDMC) के 4400 कर्मचारियों को रेगूलराइजेशन लेटर दिए। यह कर्मचारी 20-25 साल से विभाग में काम कर रहे हैं। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi ) ने खुद भारत सरकार के सभी मंत्रालयों के तहत भर्ती नीतियों में आवश्यक समय पर बदलाव करने पर जोर दिया है और उसके कारण आज आप लोगों को नियमितीकरण पत्र मिल रहे हैं।

अमित शाह ने आगे कहा, “यह मेरे लिए एक खुशी का क्षण है क्योंकि दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों और समाज के दबे-कुचले लोगों को आज गौरव, सम्मान और सुरक्षित भविष्य मिला है।”

900 अतिरिक्त पदों के लिए रेगूलराइजेशन की प्रक्रिया पूरी

उन्होंने कहा कि सभी 4,400 मस्टर रोल वर्कर ( muster role workers) को समायोजित करने के लिए NDMC में 900 अतिरिक्त पदों के साथ नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी को आने वाले दिनों में सर्विस डिलिवरी और स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ मजबूत करने की जरूरत है।समारोह में केंद्रीय मंत्री और नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ( V K Saxena), केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला और दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार भी शामिल हुए।

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लिखा था पत्र

बता दें कि इस साल फरवरी में  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरएमआर कर्मचारियों को नियमित करने के लिए गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था। जवाब में फरवरी में ही गृह मंत्री ने दिल्ली केकेजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर NDMC के 4,500 रेगूलर मस्टर रोल कर्मचारियों को नियमित करने की जानकारी दी थी।

केजरीवाल ने बताया कि ग्रुप 'सी' पदों के लिए भर्ती नियमों के मसौदे को मंजूरी देने का प्रस्ताव सितंबर 2020 में परिषद द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद गृह मंत्रालय को भेजा गया था।एनडीएमसी के आरएमआर कर्मचारियों ने अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग को लेकर हाल के दिनों में कई बार दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: बीजेपी उम्मीदवारों ने पीएम मोदी को दिए सांस्कृतिक उपहार