गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार, भारत में मुस्लिम आबादी घुसपैठ से बढ़ी है, जन्म दर से नहीं, जिससे हिंदू आबादी 4.5% घटी है। उन्होंने घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची से हटाने और वापस भेजने की योजना बताई है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में मुस्लिम आबादी बढ़ी है और हिंदू आबादी घटी है। शाह ने साफ किया कि देश में मुस्लिम आबादी बढ़ने की वजह जन्म दर में बढ़ोतरी नहीं, बल्कि घुसपैठ है। उन्होंने कहा कि हिंदू आबादी में 4.5 प्रतिशत की कमी आई है। अमित शाह ने यह बात दिल्ली में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित 'घुसपैठ, जनसांख्यिकीय बदलाव और लोकतंत्र' विषय पर बोलते हुए कही। शाह की टिप्पणी पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के संदर्भ में थी। 

घुसपैठ की वजह से बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी

उन्होंने कहा कि इन देशों में हिंदू आबादी में कमी धर्म परिवर्तन के कारण नहीं हुई, बल्कि उनमें से कई ने भारत में शरण ली है। शाह ने कहा कि मुस्लिमों में 24.6 प्रतिशत की जनसंख्या वृद्धि जन्म दर में बढ़ोतरी के कारण नहीं, बल्कि देश में मुस्लिमों की बड़े पैमाने पर घुसपैठ के कारण हुई है।

घुसपैठियों को बाहर फेंकने क्या है अमित शाह का प्लान

भारत में घुसपैठ पाकिस्तान और बांग्लादेश से हो रही है। अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों की पहचान करने और मतदाता सूची से उनके नाम हटाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी और अवैध रूप से दाखिल हुए लोगों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। शाह ने आगे कहा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल करना संविधान की आत्मा को दूषित करता है और वोट देने का अधिकार केवल देश के नागरिकों को ही मिलना चाहिए।