ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमूल ने एक नया विज्ञापन जारी किया है जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को सलाम करती अमूल गर्ल दिख रही है। विज्ञापन में देशभक्ति की भावना साफ़ झलक रही है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है।
Amul ad on India Pakistan conflict wins hearts: मौजूदा हालात में चतुराई से विज्ञापन बनाने की अमूल की काबिलियत पहले ही काफी तारीफ बटोर चुकी है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को पूरी दुनिया ने हैरानी और डर के साथ देखा। इसी दौरान अमूल का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अमूल के विज्ञापनों में हमेशा दिखने वाली लड़की इस बार भी मौजूद थी। अमूल ने अपना नया विज्ञापन एक्स पर शेयर किया। 22 अप्रैल को सीमा पार से आए आतंकवादियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी। 15 दिन बाद, 7 मई को, भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" नाम के सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए लोगों को भारत की कार्रवाई के बारे में बताया। अमूल के विज्ञापन में भी कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और अमूल गर्ल नजर आईं।
विज्ञापन में अमूल गर्ल, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को सलाम करती दिख रही है, जो पोडियम पर खड़े होकर भारत की कार्रवाई के बारे में बता रही हैं। साथ ही लिखा था, "उन्हें पैकिंग भेजो।" और "अमूल, गर्व से भारतीय।" सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि कुछ शब्दों में ही विज्ञापन ने पूरे देश की भावना को व्यक्त कर दिया। एक दर्शक ने विज्ञापन को "प्यारा" बताया। कुछ लोगों ने लिखा, "अमूल को प्यार करने के कई कारण हैं।"
