सार
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा और नसरापुरम एमपी भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वर्मा को भाजपा ने मंत्री बनाकर धैर्य रखने का इनाम दिया है।
नेशनल डेस्क। चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के निर्णयों की भी सराहना की। उन्होंने भाजपा से नरसापुरम के एमपी भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वर्मा को उनके धैर्य, निष्ठा और ईमानदारी का इनाम मिला है। मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
नायडू ने बताया, कैसे टिकट मिलने पर भावुक हुए थे वर्मा
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नायडू ने श्रीनिवास वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने धैर्य रखा और पार्टी के प्रति ईमानदारी से काम करते रहे जिसका ईनाम उन्हें मिला है। नायडू ने मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने वर्मा को पहली बार ही टिकट देकर सांसदी का चुनाव लड़वाया और जीतने के बाद पहली बार में ही मंत्री पद दे दिया। यह बताता है कि पीएम मोदी व्यक्ति के काम को देखते हैं।
नायडू ने कहा कि मुझे याद है कि भाजपा से टिकट मिलने पर कैसे श्रीनिवास वर्मा भावुक हो गए थे और फूट-फूटकर रोने लगे थे। आज उन्हें उनकी मेहनत का मिला है और प्रदेश को एक कार्यशील मंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता आज एक मंत्री बनाया गया है। शायद भाजपा की यही क्वालिटी है।
30 साल बाद मिला टिकट
भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा 30 साल से राजनीति में हैं और पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। इस बार भाजपा ने नरसापुरम से उन्हें टिकट देकर मौका दिया। उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की गुडरी उमाबाला को 2 लाख 76 हजार वोटों के भारी अंतर से हराकर जीत दर्ज की। इस जबरदस्त जीत का श्रीनिवास को पुरस्कार भी मिला और उन्हें पहली बार में ही सीधा मंत्री पद दे दिया गया।