गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत पहुंचा। एनआईए उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले गई। उस पर 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड शामिल हैं।

Anmol Bishnoi: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के आरोपी और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई बुधवार 19 नवंबर को अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत पहुंचा। दिल्ली पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले गई, जहां से अदालत ने उसे 11 दिन की कस्टडी में भेज दिया है। जांच एजेंसी अब अनमोल से लंबी पूछताछ कर कई पूरे गिरोह की साजिश का पर्दाफाश करेगी। बता दें कि अनमोल पर भारत के कई राज्यों में आपराधिक मामले चल रहे हैं। 

अनमोल बिश्नोई पर भारत में 18 से अधिक मामले

आतंकवाद-रोधी एजेंसी एनआईए की हिरासत में अनमोल बिश्नोई की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है, जिसमें अनमोल को पीछे से बीच में दो एनआईए अधिकारियों द्वारा पकड़े हुए दिखाया गया है। अनमोल बिश्नोई पर भारत में कम से कम 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश, मई 2022 में पंजाबी रैपर सिद्धू मूसे वाला की हत्या में शामिल होने और अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी सहित कई अन्य मामले शामिल हैं। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को उनके बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस केस में 26 लोगों को गिरफ्तार किया था।

अनमोल बिश्नोई की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

इससे पहले बुधवार को, अनमोल बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने अनमोल को भारत लाए जाने के बाद केंद्र सरकार से उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। रमेश ने कहा कि अनमोल को केवल लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई होने की सजा दी जा रही है। उन्होंने कहा, कानून अपना काम करेगा। हमारा परिवार कानून का सम्मान करता है और हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं, लेकिन आज हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर उसे (अनमोल बिश्नोई) भारत लाया जा रहा है, तो केंद्र उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करे।

अनमोल बिश्नोई अमेरिका कैसे पहुंचा?

पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला अनमोल बिश्नोई 2021 में जाली पासपोर्ट के जरिये भारत से भाग गया था और तभी से फरार था। जांचकर्ताओं के अनुसार, वह पहले नेपाल गया और फिर दुबई और केन्या होते हुए अमेरिका पहुंचा। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद अनमोल ने कथित तौर पर विदेशों से बड़े गिरोहों के ऑपरेशन के को-ऑर्डिनेशन का जिम्मा संभाला था।