सार

महाराष्ट्र की एंटी टेररिज्म स्क्वायड ने 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका लिंक पाकिस्तान स्थित इंटेलीजेंस ऑपरेटिव्स से है। इस मामले में एटीएस को पूछताछ में अहम जानकारियां भी मिली हैं।

 

Maharashtra ATS. महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव्स से संपर्क में रहने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक व्यक्ति सीधे पाकिस्तान में ऑपरेट करने वालों के संपर्क में था, बाकी तीन इस व्यक्ति के संपर्क में थे। महाराष्ट्र एटीएस को इनसे पूछताछ में कुछ खास जानकारियां भी मिली हैं। एटीएस का कहना है कि इन्होंने भारतीय सुरक्षा फोर्सेस से जुड़ी कुछ जानकारियां पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स से शेयर करने की जानकारी भी सामने आई है।

भारतीय सुरक्षा फोर्स से कैसे जुड़े

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि भारतीय सुरक्षा फोर्सेस को कुछ सेवाएं देने का काम शहर का एक संस्थान करता है। ये लोग इसी से जुड़े थे। एटीएस को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पूछताछ शुरू और मेन आरोपी के घर की तलाशी ली गई। इसके साथ ही उसके ऑनलाइन डिवासेस की भी जांच की गई। इस जांच के दौरान एटीएस को जब कुछ चौंकाने वाली जानकारियों मिली तो एटीएस ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया। फिर इनकी डिटेल में जांच पड़ताल की जाने लगी।

सोशल मीडिया से संपर्क में थे आरोपी

शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह आरोपी फेसबुक और व्हाट्सअब जैसे सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स से संपर्क में थे। अप्रैल और मई 2023 के अलावा अक्टूबर 2023 में भी इनके बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत का मामला जांच में पता चला। यह जानकारी भी सामने आई की वे दो पीआईओ से सोशल मीडिया के जरिए बात करते थे। इन्होंने कई तरह का गोपनीय जानकारी भी इन ऑपरेटिव्स को मुहैया कराई थी। बाद में इसने तीन अन्य लोगों से भी संपर्क किया। फिलहास यह सभी एटीएस के शिकंजे में हैं और एटीएस इनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें

Big Breaking: बड़ी सुरक्षा चूक मामले में लोक सभा के 8 अधिकारी सस्पेंड, यह था पूरा मामला