सार
देश की सीमाओं पर नजर रखने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने स्विच ड्रोन के अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले संस्करण की खरीद के लिए स्वदेशी कंपनी आइडियाफोर्ज से 146 करोड़ रु का समझौता किया है। हालांकि, इस राशि में कितने ड्रोन मिलेंगे, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
नई दिल्ली. देश की सीमाओं पर नजर रखने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने स्विच ड्रोन के अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले संस्करण की खरीद के लिए स्वदेशी कंपनी आइडियाफोर्ज से 146 करोड़ रु का समझौता किया है। हालांकि, इस राशि में कितने ड्रोन मिलेंगे, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि ये ड्रोन भारतीय सेना को एक साल के भीतर मिल जाएंगे। यह ड्रोन दिन-रात अधिक ऊंचाई पर और विपरीत मौसम स्थितियों में भी निगरानी के लिए तैनात किया जा सकता है।
4000 मीटर ऊंचाई पर कर सकते हैं निगरानी
पाकिस्तान और चीन से चल रहे विवाद के बीच इस डील को अहम माना जा रहा है। आईडियाफोर्ज 'स्विच' टेक्टिकल ड्रोन्स भारतीय सेना को मुहैया कराएगी। इनका इस्तेमाल एलएसी पर किया जाएगा।
महाराष्ट्र की कंपनी आईडियाफोर्ज का दावा है कि स्विच ड्रोन्स करीब 4000 मीटर की ऊंचाई तक जाकर 15 किलोमीटर के दायरे की सर्विलांस कर सकते हैं। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर बेहद ऊंचाई वाले पहाड़ों की एक लंबी श्रृंखला है। इन पर जवानों के लिए नजर रखना कठिन काम होता है। ड्रोन्स से पूर्वी लद्दाख से सटी 826 किलोमीटर लंबी एलएसी की रखवाली स्विच ड्रोन्स से की जाएगी।