सार

अमेरिका में होने वाले विश्व कन्नड़ सम्मेलन 2024 में भाग लेने के लिए जाने वाले अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्ति बनाने वाले शिल्पी अरुण योगीराज को अमेरिका ने वीज़ा देने से इनकार कर दिया है।

नवदेहली. अमेरिका में रहने वाले कन्नड़ लोगों द्वारा आयोजित विश्व कन्नड़ सम्मेलन (WKC 2024) में भाग लेने के लिए जाने वाले अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में स्थापित विश्व प्रसिद्ध बालराम की मूर्ति बनाने वाले शिल्पी अरुण योगीराज को वीज़ा देने से अमेरिका ने इनकार कर दिया है।

अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाने वाले शिल्पी अरुण योगीराज को अमेरिका वीज़ा देने से मना कर दिया गया है, ऐसा उनके परिवार वालों ने बताया है। अमेरिका के वर्जीनिया के रिचमंड में स्थित ग्रेटर रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित होने वाले 12वें अक्क विश्व कन्नड़ सम्मेलन में योगीराज भाग लेने वाले थे। लेकिन, अरुण को अमेरिका वीज़ा देने से मना कर दिया गया है। विश्व स्तर पर पहचान बना चुके अरुण योगीराज को वीज़ा ना मिलना हमारे परिवार के लिए आश्चर्य की बात है, ऐसा उनके परिवार ने बताया है।

अभी हाल ही में अरुण योगीराज की पत्नी विजेता अमेरिका गई हैं। अब अरुण को भी वहाँ जाना था लेकिन उन्हें वीज़ा नहीं मिला। अरुण अक्क द्वारा आयोजित विश्व कन्नड़ सम्मेलन में शामिल होकर सम्मान ग्रहण करने वाले थे और वापस आने वाले थे। इसके लिए वीज़ा माँगा गया था लेकिन अमेरिका द्वारा मना कर दिए जाने के कारण अरुण भारत में ही रुक गए हैं। किस कारण से वीज़ा नहीं दिया गया इसकी जानकारी परिवार वालों ने नहीं दी है, ऐसा मीडिया को बताया गया है।