सार

बीते विधानसभा चुनाव में गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। सबसे लंबे समय तक सरकार में बने रहने का रिकॉर्ड तो हासिल ही किया साथ ही गुजरात में सीटों को जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया है।

Arvind Kejriwal on Gujarat Assembly Election defeat: गुजरात विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। राज्य में पांच सीटों की जीत को केजरीवाल ने बड़ी सफलता करार दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात में पांच सीटें जीतना बैल से दूध दुहने जितना मुश्किल काम है। गुजरात में 13 प्रतिशत वोट शेयर कर आम आदमी पार्टी ने बड़ा काम किया है। केजरीवाल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप 2027 में गुजरात में भाजपा को सत्ता से हटा देगी और वहां अपनी सरकार बनाएगी। गुजरात में आम आदमी पार्टी पंजाब के ट्रेंड को फॉलो करेगी और फिर सत्ता तक पहुंच सकेगी।

गाय से दूध कोई निकाल सकता, हमने बैल को दुहा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में किसी ने मुझसे गुजरात चुनाव के दौरान कहा कि गुजरात में वह बैल दुहने जितना मुश्किल काम कर रहे हैं। हर कोई गाय का दूध निकाल सकता है लेकिन हमने वास्तव में पांच सीटें जीतकर और 14 फीसदी वोट हासिल करके बैल का दूध निकाला है। केजरीवाल ने अपनी पार्टी के विजन और विचारधारा में भरोसा जताने के लिए गुजरात के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि शायद आप ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने गठन के एक साल के भीतर दिल्ली में सत्ता में आई, दस साल के भीतर दूसरे राज्य पंजाब में सरकार बनाई और अब एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बनाया है रिकॉर्ड

दरअसल, बीते विधानसभा चुनाव में गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। सबसे लंबे समय तक सरकार में बने रहने का रिकॉर्ड तो हासिल ही किया साथ ही गुजरात में सीटों को जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया है। बीजेपी ने 156 सीटों को जीतकर कांग्रेस के माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में 149 सीटों को जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा है। 27 सालों से सत्ता बरकरार रखने वाली बीजेपी ने इस बार दुबारा भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया हैं। कांग्रेस को इस चुनाव में जबर्दस्त नुकसान हुआ है। जबकि सत्ता में आने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को महज पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक विधानसभा का सत्र बेलगावी में...महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच बार्डर क्षेत्र का विवाद गरमाया

8 दरिंदे, एक युवती और 12 घंटे: एक 16 साल की लड़की की रूह कंपा देने वाली दास्तां...

सुपरस्टार कमल हासन भी राहुल गांधी के साथ करेंगे पदयात्रा, भारत जोड़ो यात्रा के साथ दिल्ली में करेंगे मार्च

डोकलाम में जब भारतीय सेना चीन से लड़ रही थी तो राहुल गांधी चीनियों के साथ पी रहे थे सूप: अनुराग ठाकुर