सार
अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया स्पेशल ट्रीटमेंट है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल जेल गए थे।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर बयान दिया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन्हें पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी।
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दी गई है। उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि यह कोई नियमित फैसला नहीं था। इस देश के बहुत से लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दी गई है।"
10 मई को तिहाड़ से बाहर आए थे केजरीवाल
दरअसल, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में जुड़े होने के चलते गिरफ्तार किया गया था। उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया था। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद 10 मई को वह बाहर आए थे। जेल से आने के बाद केजरीवाल ने जनसभा में कहा कि अगर चार जून को लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक को जीत मिलती है तो उन्हें फिर से जेल नहीं जाना पड़ेगा।
केजरीवाल ने की कोर्ट की अवमानना
केजरीवाल के इस बयान पर अमित शाह ने कहा, "मेरा मानना है कि यह स्पष्ट रूप से सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। वह यह कहना चाह रहे हैं कि अगर कोई जीत कर आता है तो सुप्रीम कोर्ट उसे जेल नहीं भेजेगा भले वह दोषी हो। जिन जजों ने केजरीवाल को जमानत दी, उन्हें सोचना होगा कि उनके फैसले का उपयोग या दुरुपयोग कैसे किया जा रहा है।"
यह भी पढ़ें- मुसलमानों पर बजट का 15% हिस्सा खर्च करना चाहती है कांग्रेस, कर रही धर्म के आधार पर बंटवारा: नरेंद्र मोदी
केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने जेल में छिपे हुए कैमरे लगवाए हैं। उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। इसपर अमित शाह ने कहा, "तिहाड़ जेल का प्रशासन दिल्ली सरकार के अधीन है। वे लगातार झूठ बोल रहे हैं। दिल्ली जेल प्रशासन से केंद्रीय गृह मंत्रालय का कुछ लेना देना नहीं है।"
यह भी पढ़ें-'राहुल बाबा-ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, PoK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे': अमित शाह