सार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं आज एक स्कूल में गया। केवल 15-20 प्रतिशत बच्चों ने ही पटाखे फोड़ने की बात कही। बाकी यह दुर्भाग्यपूर्ण नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ विपक्षी नेता बच्चों को पटाखे फोड़ने के लिए उकसा रहे थे।"
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को गाली देने से प्रदूषण कम नहीं होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपना फोन निकाला और दो फोटो दिखाई। उन्होंने कहा, 30 सितंबर की फोटो और कल रात की देखिए। जो कह रहे हैं कि पराली का धुआं नहीं है, मैं उनसे पूछता हूं कि 30 सितंबर और 31 अक्टूबर में क्या बदल गया, सिवाय पराली के।
कब तक पराली जलाना बंद करेंगे : केजरीवाल
"हम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार से, मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार की और केंद्र सरकार से समयसीमा चाहते हैं कि वो कब तक पराली जलाना बंद कराएंगे।"
80% बच्चों ने पटाखे नहीं फोड़े : केजरीवाल
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने प्रदूषण पर नियंत्रण रखने में बहुत योगदान दिया है और लगभग 80 प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चों ने इस दीपावली पर पटाखे नहीं फोड़े हैं।
बच्चों को पटाखे फोड़ने के लिए उकसाया जा रहा : केजरीवाल
उन्होंने कहा, "मैं आज एक स्कूल में गया। केवल 15-20 प्रतिशत बच्चों ने ही पटाखे फोड़ने की बात कही। बाकी यह दुर्भाग्यपूर्ण नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ विपक्षी नेता बच्चों को पटाखे फोड़ने के लिए उकसा रहे थे।"