सार

दिल्ली के सीएम को आबकारी नीति केस में ईडी ने गुरुवार को समन भेजा है। मंगलवार को INDIA की मीटिंग प्रस्तावित है। प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं।

 

INDIA bloc expected meeting: दिल्ली में होने वाली विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA की मीटिंग के पहले अरविंद केजरीवाल सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। केजरीवाल की विपक्षी नेताओं से मुलाकात का एजेंडा अभी सामने नहीं आया है। दिल्ली के सीएम को आबकारी नीति केस में ईडी ने गुरुवार को समन भेजा है। मंगलवार को INDIA की मीटिंग प्रस्तावित है। प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं।

सोमवार को केजरीवाल ने ममता बनर्जी से की मुलाकात

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने करीब पौन घंटे तक किसी मुद्दे पर चर्चा की। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद शाम को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे व राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग की है। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री की मीटिंग तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से होगी।

इंडिया गठबंधन की दिल्ली में महत्वपूर्ण मीटिंग

देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अप्रत्याशित झटका लगा है। हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में कांग्रेस को सबसे अधिक निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। इन राज्यों में इंडिया गठबंधन दलों के साथ तालमेल की कमी भी कांग्रेस में देखने को मिली। कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवा दी तो मध्य प्रदेश में वापसी करने में नाकाम रही। तेलंगाना में सत्ता मिली। मिजोरम में प्रदर्शन निराशाजनक रही।

टीएमसी ने की ममता बनर्जी को चेहरा बनाने की मांग

इस हार के बाद ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सुझाव दिया था कि कांग्रेस को अपनी जमींदारी संस्कृति छोड़नी चाहिए और ममता बनर्जी जैसे वरिष्ठ नेताओं को गठबंधन के चेहरे के रूप में पेश करने की दिशा में काम करना चाहिए। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि कांग्रेस अपने साझेदारों को अपनी प्रजा नहीं मान सकती। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंडिया की जीत हो, उसे तीन बार मुख्यमंत्री और तीन बार केंद्रीय मंत्री रह चुकीं ममता बनर्जी और अन्य वरिष्ठ नेताओं को पार्टी का चेहरा बनाना होगा।

यह भी पढ़ें:

प्रो.मनोज झा, अधीर रंजन चौधरी, महुआ-गौरव गोगोई सहित 79 सांसद सस्पेंड-See List