सार

आम आदमी पार्टी के संयोजक, बीजेपी के उन आरोपों का जवाब दे रहे थे जिसमें यह दावा किया गया था कि सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर आप की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी उनको बैकडोर से राजनीति में एंट्री करा रही है।

नई दिल्ली। गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा, नरेंद्र मोदी के बाद सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल के अजीबोगरीब बयान से हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक, बीजेपी के उन आरोपों का जवाब दे रहे थे जिसमें यह दावा किया गया था कि सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर आप की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी उनको बैकडोर से राजनीति में एंट्री करा रही है।

मेरे सवालों को नरेंद्र मोदी के सामने दोहरा दीजिएगा

अरविंद केजरीवाल से एक रिपोर्ट ने सवाल किया कि बीजेपी कह रही है कि आप गुजरात की राजनीति में मेधा पाटेकर को पिछले दरवाजे से प्रवेश दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया कि मैंने सुना है कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के बाद सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश कर रही है। आगे कहा कि आप मेरा यह सवाल उनसे पूछने की हिम्मत करें। लेकिन मैं समझता हूं कि आप यह सवाल करने से डरेंगे। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में , उन्हें बताओ केजरीवाल कहते हैं कि आप सोनिया गांधी को मोदी जी का उत्तराधिकारी और पीएम उम्मीदवार बना रहे हैं और उन्हें पिछले दरवाजे से एंट्री दे रहे हैं। आपका क्या कहना है? केजरीवाल के जवाब पर सभा में मौजूद लोग ठहाके मारकर हंस पड़े।

बीजेपी मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा जानबूझकर अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी हार रही है। वे मेधा पाटकर या किसी और का नाम उठाएंगे। उन्हें बताएं कि जनता जानना चाहती है कि उन्होंने पिछले 27 वर्षों में क्या किया और अगले पांच वर्षों में उनकी क्या योजना है। केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि जब मैं कहता हूं कि मैं गुजरात में लोगों को मुफ्त बिजली देना चाहता हूं तो उन्हें आपत्ति क्यों है।

कांग्रेस खत्म हो गई है...

एक कांग्रेस नेता के बयान कि पंजाब में विज्ञापनों पर करोड़ों खर्च की वजह से वहां सरकार दिवालिया हो गई है, पर जब केजरीवाल से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई है। उनके सवाल लेना बंद करो। लोग उनके बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, किसी को भी उनके सवालों की परवाह नहीं है।

बीजेपी ने मेधा पाटेकर पर साधा है निशाना

दरअसल, नर्मदा बांध परियोजना का विरोध करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर को 2014 के लोकसभा चुनाव में आप ने उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी ने पाटेकर को गुजराती लोगों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। दरअसल, आप ने ऐलान किया है कि गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में इस साल के अंत में चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:

ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन में लाठीचार्ज-बवाल, हावड़ा में पुलिस गाड़ी फूंकी, पथराव

'बीजेपी जाने वाली है, आप है आने वाली', पुलिसवाले गलत कामों में न करें गुजरात सरकार का सपोर्ट: अरविंद केजरीवाल

कर्तव्यपथ पर महुआ मोइत्रा का तंज, बीजेपी प्रमुख अब कर्तव्यधारी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्यभोग खाएंगे