सार

। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल कल गुरुवार (28 मार्च) को अदालत में बताएंगे कि तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है।''

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल कल गुरुवार (28 मार्च) को अदालत में बताएंगे कि तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है।'' सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में बताया कि कल शाम में मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए जेल गई थी। 

उन्होंने बताया कि केजरीवाल को शुगर है। इसके वजह से उनका शुगर लेवल ठीक नहीं है। इसके बावजूद उनका निश्चय दृढ़ है। दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की मंत्री आतिशी मर्लैना को संदेश भेजा था कि लोगों की पानी और सीवर की परेशान का समाधान करना चाहिए। इस पर भी बीजेपी ने उन पर केस कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर अरविंद केजरीवाल को बहुत तकलीफ पहुंची।

ED ने बीते दो साल में 200 से ज्यादा छापेमारी की- केजरीवाल

सुनीता केजरीवाल ने वीडियो संदेश में आगे कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल ने मुझे एक बात और कही। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले की जांच में ED ने बीते दो साल में 200 से ज्यादा छापेमारी कर चुकी है। वो शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें कही भी एक भी पैसा नहीं मिला। उन्होंने मनीष सिसोदिया के घर में रेड मारी, संजय सिंह के यहां रेड मारी और सतेंद्र यादव के यहां भी रेड मारी लेकिन उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला है। ED ने हमारे घर पर रेड मारी लेकिन उन्हें मात्र 73 हजार रुपये मिले।

 

 

अरविंद केजरीवाल सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति है- सुनीता केजरीवाल

ED द्वारा शराब घोटाले मामले को लेकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करने को लेकर अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी ने कहा कि मेरे पति शराब घोटाले के पैसे के बारे में कल यानी 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे। सारे देश को सच-सच बताएंगे की शराब घोटाले का पैसा कहां है और इससे जुड़े सारे सबूत भी कोर्ट के सामने पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि मेरा शरीर जेल में हैं, लेकिन मेरी आत्मा आप सब के बीच में हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने राजमाता अमृता रॉय से की फोन पर बात, कहा- ‘गरीबों को लौटा दिया जाएगा ED द्वारा जब्त पैसा’